शिवपुरी धाम मंदिर रोड पर मोटरसाइकिल सवार को ट्रैक्टर ट्रॉली ने मारी टक्कर, मची खलबली,देखिए ।

टोंक कजोड गुर्जर

गुजरात चुनाव के बाद राजस्थान में भी अब चुनावी बिसात बिछने वाली है।
जिसको लेकर क्षेत्र में कई राजनैतिक दलो से जुड़े लोग अब सक्रिय होते हुए नजर आ रहे हैं। अपनी खासियत अब जनता को बताने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं । भोली भाली जनता को बता रहे हैं कि हम आपके हितेषी हैं।

वहीं दूसरी ओर 2018 से प्रभु बाडोलिया जनता से जुड़े हुए हैं। गांव गांव ढाणी ढाणी के घर घर पहुंचकर लोगों से समस्याएं सुनकर अपने स्तर पर निराकरण करवा रहे हैं।

जान हथेली में रखकर गरीबों का किया सहयोग

कोरोना काल में जब लोग अपनी जीवन बचाने के लिए अपनो से दूरियां बना ली। काल में अपने जीवन को सर्वोपरि माना।
लेकिन जिले के एक ऐसे शख्स अपनी जान की परवाह किए बगैर बाड़ोलिया जो जनता से जुड़े रहे। महामारी काल में गांव गांव ढाणी ढाणी पहुंचकर गरीब लोगों राहगीरों को खाने की व्यवस्था की है।
जगह-जगह बने आइसोलेशन सेंटरो पर पहुंचकर सहयोग भी किया।

जनसेवा के रूप में उभर कर सामने आ रही है तस्वीर संघ से लेकर संगठन तक में है गहरी पैठ

टोंक सवाई माधोपुर सांसद सुखबीर सिंह जौनपुरिया के करीबी माने जाने वाले बाडोलिया का जीवन सादा जीवन और उच्च विचार हैं।
राजनीतिक सफर एक कार्यकर्ता से शुरू हुआ है। राजनीतिक संघर्ष और चुनौतियों से भरा रहा। भारतीय जनता पार्टी कार्य को देखते हुए उन्हें जिला महामंत्री बनाया है।
उनके कार्य को देखते हुए पार्टी से जुड़े हुए लोग भी उनकी कई बार तारीफ कर चुके हैं।
निवाई पीपलू विधानसभा क्षेत्र के युवाओं द्वारा विधायक टिकट देने की भी मांग कर रहे हैं।
क्षेत्र के युवाओं से बात हुई तो युवाओं का कहना है कि हम तो अपना विधायक उम्मीदवार प्रभु बाडोलिया को मानते हैं
क्योंकि उनका युवाओं के प्रति आकर्षण प्रेम रहा है।

नेताओं ने भविष्य में चुनाव लडने की नीति पर काम शुरू कर दिया है।
लोगों की मानें तो यह तथ्य उभरकर सामने आता है कि निवाई_ पीपलू क्षेत्र में प्रभु बाडोलिया की बढती सक्रियता को लेकर वोटर भी आश्वस्त है ।
जनता को पूरा भरोसा है कि निवाई पीपलू विधानसभा क्षेत्र में प्रभु बडोलिया को ही पार्टी टिकट देगी।
इसी वजह सेवा उन्होंने क्षेत्र मे सक्रियता बढा दी है।

 

युवाओ का आकर्षक बनते जा रहे प्रभु बाडोलिया
युवा देश का भविष्य होते हैं युवा को सही दिशा मिलती है तो तकदीर बदल जाती है इसी मानसिकता के साथ समाजसेवी बाडोलिया युवाओं का ध्यान आकर्षण करने को लेकर 255 प्रतियोगिताओं शुभारंभ किया है जिनमें क्रिकेट प्रतियोगिता कबड्डी प्रतियोगिता कुश्ती प्रतियोगिता सहित अन्य प्रतियोगिताओं शामिल है
बात करें तो डीके नाइट प्रतियोगिता नोहटा कबड्डी प्रतियोगिता कुश्ती प्रतियोगिता अन्य खेलों के माध्यम से हजारों युवा खेल से जुड़े और उनकी मानसिकता खेलों के प्रति बड़ी है प्रतियोगिताओं के माध्यम से जिला स्तर पर और राज्य स्तर पर भी खेल चुके हैं
जिसे युवाओं में लगातार क्रेज बढ़ता ही जा रहा है

हजारों गोवंश को बचाया

कोरोना काल के बाद हिंदू धर्म की आस्था से जुड़ी गोवंश की महामारी आई इससे लम्पी वायरस के नाम से जाना गया
इस दौरान गौमाता को बचाने के लिए 110 आइसोलेशन सेंटर जिनमें झिलाई कटमाना जौला सहित अन्य गौशालाओं में पहुंचकर निशुल्क दवाइयां वितरण कर गोवंश के लिए चारा पानी सहित आयुर्वेदिक लड्डू खिलाया
गोवंश की इस सेवा को देखते हुए समाज के लोगों ने प्रभु गोपाल कहने लगे हैं

हजारों परिवारों को बंधवाया ढांढस
जीवन की भाग दौड़ में लोग अपनी पार्टी के लोग भी कई बार तीये बैठने नहीं आते हैं लेकिन एक ऐसा सेवक जिसने राजनीति शब्द को भूलकर 5000 से अधिक परिवारों के बीच पहुंचकर दुख की घड़ी में ढांढस बंधाया
कई परिवार तो ऐसे थे जिनमें कोई राजनेता भी नहीं पहुंचा था वहां पर नेताजी की उपस्थिति रही है

नशे के सौदागरों पर कार्रवाई हो

युवाओं के साथ प्रभु बाडोलिया के नेतृत्व में निवाई क्षेत्र में बढ़ते स्मैक की नशाखोरी पर लगाम लगाने युवाओं को बचाने को लेकर उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपाकर कार्रवाई की मांग की
सोशल मीडिया के माध्यम से युवाओं को नशाखोरी से बचाने को लेकर मुहिम भी शुरू की है जिसको लगातार जनता का समर्थन और युवा शक्ति आगे आ रही है

सामाजिक कार्यक्रमों में रहे सक्रिय
निवाई पीपलू विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत सामाजिक कार्यक्रमों में सक्रिय रहे सामाजिक कार्यक्रमों के दौरान लोगों का नेताजी कि अन्य राजनेताओं की तुलना में एक अलग छवि लोगों के सामने आई है
जिस से लगातार जनता का जुड़ाव होता जा रहा है

मुद्दों को प्रमुखता से उठाया
ललवाड़ी क्षेत्र में हुई गोवंश की बर्बरता को लेकर धरना प्रदर्शन किया उपखंड अधिकारी को ज्ञापन भी सौंपा
गोवंश पर हुई बर्बरता दोषी व्यक्तियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग उठाई जिससे दोषी व्यक्ति जेल की सलाखों के पीछे पहुंचे

निवाई पीपलू विधानसभा क्षेत्र के कांटोली मंदिर सांसद से बात कर स्वीकृति दिलाई जिससे मां भद्रकाली के मंदिर में आने वाले भक्तों की राह आसान हुई
रानोली बनवाड़ा खिड़गी खंडवा चनानी सहित अन्य गांव में बिजली और पानी की समस्याओं को दूर करवाया है
जिससे बाशिंदों को स्वच्छ जल और बिजली उपलब्ध हो चुकी है

किसानों को पहुंचाया खाद
रबी फसल की सिंचाई को लेकर प्रदेश सहित जिले में यूरिया को लेकर हाहाकार मचा लेकिन निवाई क्षेत्र में सांसद व अधिकारियों से बातचीत कर अधिक से अधिक खाद पहुंचाने में भरपूर सहयोग रहा
जिससे किसानों को खाद की किल्लत से ज्यादा जूझना नहीं पड़ा

आपातकालीन सेवा
निवाई पीपलू विधानसभा क्षेत्र के लोगों को पार्टी भूलकर जीवन जरूरी की भावना से गरीब और जरूरतमंद मरीजों को ब्लड उपलब्ध करवाया है
जिनमें कई परिवारों का जीवन दान मिल चुका है
नेता जी के आवास पर पहुंचकर मरीज उनका धन्यवाद भी ज्ञापित कर चुके हैं

इन कार्यों में भी रहे आगे
गुरु पूर्णिमा के पावन पर्व पर क्षेत्र के सभी संतो का आशीर्वाद तथा धार्मिक कार्यों में बढ़ चढ़कर भाग लिया है
संतो द्वारा दी गई जिम्मेदारियों को भी अपनी कर्तव्य परायणता समझते हुए निभाया है
धर्म राष्ट्र सर्वोपरि की भावना को साकार करते हुए सोयला में भगवा रैली का हिस्सा बनकर लोगों के बीच अपनी अलग पहचान बनाई है आजादी अमृत महोत्सव पर घर-घर तिरंगा अभियान से जुड़कर निवाई पीपलू विधानसभा क्षेत्र में घर-घर तक तिरंगा पहुंचाया

प्रकृति प्रेमी
प्रकृति को बचाने के लिए युवाओं के साथ मिलकर क्षेत्र में हजारों पौधों का रोपण कर जनता को प्रकृति बचाने का संदेश दिया है

पार्टी को दिया अमृत
पिछले विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की बुरी तरीके से हार मिलने के बाद क्षेत्र में कार्यकर्ताओं हतोत्साहित हो गए थे चुनाव के बाद से भाजपा की विचारधारा का शंखनाद करते हुए क्षेत्र में अपनी सक्रियता की पहचान बनाई जिसके चलते आज क्षेत्र के कार्यकर्ता पार्टी के प्रत्येक कार्यक्रमों में बढ़-चढ़कर भाग ले रहे हैं
क्षेत्र के युवा प्रत्येक युवाओं की पहचान बन चुके प्रभु बाडोलिया के लिए युवा छाती ठोक कर करें हैं अबकी बार बाड़ोलिया को प्रत्याशी बनाया गया जाए
ताकि क्षेत्र का समग्र विकास हो सके

देखिए आज क्यों रहेगा इटावा बंद ?

कैथून पुलिस ने की अवैध हथियार के खिलाफ बड़ी कार्यवाही ,देखिए

66वी 14 वर्षीय जिलास्तरीय छात्र छात्रा एथेलेटिक्स प्रतियोगिताओ का हुआ समापन ।

राज्य स्तरीय आस्ते टू अखाड़ा प्रतियोगिता में जिला बारा ने जीते 4 गोल्ड मैडल ।

थानेदार के लिए दलाल ने मांगी थी घूस, खानी पड़ गई जेल की दाल-रोटी, देखीए ।