आगरा में दो साल बाद सार्वजनिक रूप से मनाई जाएगी खुशियों की ईद. सभी मस्जिदों में तैयारियां पूरी. चांद रात पर चमके शहर के बाजार….
आगरा में मंगलवार को दो साल बाद सार्वजनिक रूप से खुशियों की ईद लोग मना सकेंगे. कोरोना संक्रमण के कारण पिछले दो साल से लोग ईद नहीं मना पा रहे थे. लेकिन इस बार सभी धर्मस्थल लोगों के लिए खुले हुए हैं. इस बार सभी मस्जिदों में अकीदतमंद सार्वजनिक नमाज पढ़ सकेंगे. इसको लेकर मस्जिदों में सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. ईद को लेकर उत्साह दिखाई दे रहा है. सोमवार सुबह से ही बाजारों में रौनक बनी हुई हैं. आज चांद रात है ऐसे में शहर के कई बाजार पूरी रात खुलेंगे. व्यापारियों में उत्साह
दो साल बाद ईद पर्व पर छाई खुशियों का असर बाजारों में भी देखा जा रहा है. बाजारों में जमकर खरीददारी की जा रही है. आज चांद रात है. शहर के कई बाजार पूरी रात खुलेंगे ऐसे में व्यापारी चांद रात पर रिकॉर्ड खरीददारी की उम्मीद जता रहे हैं. मुस्लिम समाज के लोगों में ईद को लेकर विशेष उत्साह नजर आ रहा है.
मस्जिदों में नमाज का टाइम
आगरा ईदगाह पर सुबह 7 बजे नमाज होगी
शाही जामा मस्जिद पर सुबह 7 बजकर 30 मिनट पर नमाज होगी
अकबरी मस्जिद पर सुबह 8 बजे नमाज होगी
दो मीनार मस्जिद पीर जिलानी पर सुबह 8 बजकर 30 मिनट पर नमाज होगी
मस्जिद मोअतमद खां माल का बाजार में सुबह 9 बजे नमाज होगी
शाही मस्जिद कलां साबुन कटरा में सुबह 9 बजे नमाज होगी
मस्जिद जाल फुलट्टी बाजार में सुबह 9 बजकर 15 मिनट पर नमाज होगी
मस्जिद ताजमहल में सुबह 8 बजकर 45 मिनट पर नमाज होगी
शाही मस्जिद लोहामंडी पर सुबह 9 बजकर 15 मिनट पर नमाज होगी