Spread the love

आगरा के होटल में चल रहे शादी समारोह के बीच पहुंची एडीए की टीम, होटल के कमरे किए सील। होटल खाली करने के लिए 48 घंटे का दिया अल्टीमेटम।

आगरा में एडीए ने अवैाध निर्माणों पर कार्रवाई शुरू कर दी है। शुक्रवार को एडीए की टीम ने दो कार्रवाई की। एडीए के सहायक अभियंता केके सरावगी की अगुवाई में टीम ने नक्शा पास कराए बिना होटल ग्रीन व्यू, ताजगंज में सीलिंग की कार्रवाई की। टीम ने होटल के चार कमरों को सील कर दिया, इससे पहले गुरुवार को होटल के सात कमरे सील ​कर दिए गए थे। होटल के बेसमेंट और हॉल को शादी समारोह के चलते छोड़ दिया गया है। होटल खाली करने के लिए 48 घंटे का अल्टीमेटम दिया गया है, जिससे होटल के सभी अवैध निर्माण सील कर दिए जाएंगे।