आगरा में कल से अदालतों का समय बदल जायेगा गर्मिओं में मई और जून महीने के लिए अदालतों की टाइमिंग सुबह सात बजे से लेकर दोपहर एक बजे तक रहेगी। लंच ब्रेक की अवधि 10:30 से 11:00 बजे तक रहेंगी। आगरा के सभी अदालतों से सम्बंधित कार्यालओं का समय भी सुबह 6:30 बजे से लेकर दोपहर 01:30 बजे तक रहेगा ही रहेगा

एक मई से आगरा की सभी अदालतों का समय बदल जायेगा तो आप भी नयी टाइमिंग देख कर ही अपने काम के लिए निकले । अदालतें सुबह सात बजे से एक बजे तक लगेंगी । सुप्रीम कोर्ट के निर्देशानुसार डिस्ट्रिक्ट जज विवेक संगल(Vivek Sangal) ने May एवं June माह के ग्रीष्मकाल के लिये अदालतों के समय में परिवर्तन के निर्देश दिये है।