नर्सेज कर्मचारियों ने बीसीएमओ के माध्यम से मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन ।
राजस्थान राज्य नर्सेज एसोसिएशन एकीकृत ब्लॉक छीपाबड़ौद के तत्वाधान में ब्लॉक अध्यक्ष राकेश नागर नर्सिंग आफिसर ने नर्सेज कर्मचारियों के साथ बीसीएमओ छिपबरोड़ को 11 सूत्री मांगों को लेकर मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन।
जिसके अंतर्गत मुख्यमंत्री द्वारा आगामी महत्वकांक्षी एवं कर्मचारी हित में बजट हेतु नर्सिंग कर्मचारियों की प्रमुख मांगों को लेकर संपूर्ण राजस्थान में ज्ञापन सौंपा जा रहा है ।
इसके अंतर्गत प्रमुख मांगों मे छटे एवं सातवे वेतन आयोग की विसंगतियों को दूर करते हुए, समस्त प्रकार के भत्तो को केंद्र के समान करने , ग्रामीण भत्ते एवं स्टेशनरी भत्ते को पुनः प्रारंभ करने , नर्सेज के ड्रेस कोड को परिवर्तित करने , गैर सरकारी नर्सेज को न्यायलय के आदेशानुसार 20000 रु प्रतिमाह वेतन तथा नर्सेज की समयबद्ध पदोन्नति करके एसीपी का लाभ 9, 18 ,27 के स्थान पर 6, 12, 18 ,24 करने एवं संविदा, एनआरएचएम , एनएचएम, यूटीबी, आर एम आर एस, प्लेसमेंट एजेंसी, एवम अन्य कार्मिकों को सम्मानजनक वेतन एवं कैडर गठन करके शीघ्र स्थायीकरण करने संबंधित कई मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा गया। जिसमें ब्लॉक प्रभारी गजेंद्र मालव, ब्लॉक संयोजक भरत कुशवाह, प्रदेश कार्यकारणी सदस्य रामकरण साल्वी, मोहनलाल मेहरा, हितेश सहित उपस्थित रहे