Spread the love
  • क्रिश जायसवाल

छीपाबड़ौद । विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान द्वारा संचालित आदर्श विद्या मंदिर केलखेड़ी छीपाबड़ौद के घोष प्रभारी कोमल वैष्णव ने बताया कि श्री गुरुजी की जयंती पर गुरुवार को दोपहर 12:00 बजे विद्यालय के भैया बहिनों द्वारा ‘यशस्वी भारत 2023 बाल शक्ति पथ संचलन’ के मुख्य अतिथि उपेंद्र गौतम समाजसेवी द्वारा माँ सरस्वती व श्री गुरूजी के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित तथा पुष्पार्पित करने के पश्च्यात भगवा ध्वज लहराकर धानमंडी से प्रारम्भ किया जाएगा | इस कार्यक्रम के मुख्य वक्ता रामेश्वर  जिला प्रचारक होंगे | प्रधानाचार्य हरिसिंह गोचर ने बताया कि संचलन दोपहर 12:00 बजे धानमंडी से प्रारंभ होता हुआ अकलेरा नाका,पंचायत समिति,हनुमान चौराहा,हाट चौक,घड़ी चौक,होली का खूँट,राज मंदिर,देव दूध डेयरी,प्रसार मोहल्ला,बड़ा जैन मंदिर,छीपों का मंदिर,सुभाष पार्क,पंजाब कॉलोनी,अंबेडकर चौराहा होता हुआ विद्यालय में समापन होगा | 30 वाहिनियों में 700 भैया बहिन कदम से कदम मिलाते हुए संचलन करते हुए निकलेंगे | संचलन में भारत माता,माँ सरस्वती,महाराणा प्रताप,छत्रपति शिवजी,सुभाषचंद्र बोस,भगत सिंह,चंद्रशेखर आजाद,स्वामी विवेकानंद,झांसी की रानी लक्ष्मीबाई,राम-लक्ष्मण-सीता ,आचार्य चाणक्य,शिवपरिवार,सप्त ऋषि आदि महापुरुषों की भव्यता लेते हुए झांकियां भी आकर्षण का केंद्र रहेंगी | विद्यालय द्वारा इसकी संपूर्ण तैयारियां पूरी कर ली गई हैं |विद्यालय के भैया-बहिन,आचार्य-दीदी जी एवं समिति पूरी तैयारी के साथ जोर-शोर से संचलन को ऐतिहासिक बनाने में जुटे हुए हैं |