Reported by:Manoj Kumar Sharma

राज्य स्तरीय आस्ते टू अखाड़ा प्रतियोगिता में जिला बारा ने जीते 4 गोल्ड मैडल ।

सीसवाली । रा उ प्राथमिक विद्यालय भैरूपुरा सीसवाली में 21 नवम्बर से आयोजित हो रही 14 वर्षिय 66वी जिला स्तरीय एथेलेटिक्स प्रतियोगिता का आज भैरूपुरा स्कूल सीसवाली में समापन हुआ ।समापन समारोह कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला परिषद सदस्य श्रीमती अनिता नागर ,अध्यक्षता प्रधानाचार्य एवं पीईईओ धनराज महावर ने की विशिष्ठ अतिथितियों में पेंशनर प्रधानाध्यापक राधेश्याम सिंघावत ,पंचायत समिति सदस्य सीसवाली गोपाल कृष्ण शर्मा ,एसएमसी सदस्य कजोडिलाल कहार, मॉडल स्कूल प्रधानाचार्य धीरेंद्र मीणा ,रा उ प्राथ विद्यालय बोरदा प्रधानाचार्य अब्दुल अजीज मंसूरी उपस्थित रहे ।प्रतियोगिताओ के निर्णायक ओमप्रकाश गोचर ने बताया कि एथेलेटिक्स में छात्रा वर्ग में चैम्पियंस रा उ मा विद्यालय पाटोन्दा टीम रही वहीं छात्र वर्ग में स्वामी विवेकानंद मॉडल स्कूल सीसवाली टीम चेम्पियन रही ।प्रतियोगिता के जनरल रेफरी अब्दुल हकीम ने बताया कि छात्र छात्रा एथेलेटिक्स प्रतियोगिताओं में जिले के 80 छात्र एवं 50 छात्राओं ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लिया जिसमे से 24 छात्रों एवं 24 छात्राओं का चयन राज्यस्तरीय प्रतियोगिताओ के लिए हुआ एवं जिला स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त किया ।समापन समारोह में प्रतियोगिता पर्यवेक्षक अब्दुल अजीज मंसूरी ,निर्णायक एवं शारीरिक शिक्षक ,महेश दाधीच , अब्दुल हकीम पठान ,प्रदीप मीणा, मुकेश मीणा, ओम प्रकाश गुर्जर श्याम स्वरूप शर्मा ,रामकेश गुर्जर, तुलसी राम मीणा, गिरिराज मीणा, रवि प्रकाश नागर, महेंद्र प्रताप नागर , दीपक गौतम सहित स्कूल स्टाफ प्रधानाध्यापिका मीना कुमारी मीणा, श्रीमती सुनीता चौधरी, हिमांशु जोशी, संतोष नागर, सुशीला, सुमित्रा सिसोदिया, अंजलि जैन, शमा परवीन, हंसराज मीणा ,हरि शंकर मीणा ,सहित विद्यालय छात्र छात्राएं उपस्थित रहे । प्रतियोगिता समापन समारोह कार्यक्रम के दौरान अथितियों एवं शारीरिक शिक्षकों व विद्यालय स्टाफ ने विजेता छात्र छात्राओं को शील्ड एवं प्रमापत्र देकर सम्मानित किया वहीं समारोह के दौरान वरिष्ठ शारीरिक शिक्षक व जनरल रेफरी अब्दुल हकीम का प्रतियोगिताओ के सफल संचालन व उत्कृष्ट सरकारी सेवाकाल के लिए मालाएं पहनाकर सम्मान किया ।कार्यक्रम का संचालन स्कूल अध्यापिका सुनीता चौधरी ने किया ।

एबीवीपी ने किया उग्र उप खंड कार्यलय पर प्रदर्शन,देखिए यह खबर।

युवक का शव पेड़ से लटका मिला, देखिए ।

जेल में फेंका मोबाइल, और नशीली गोलियों के पैकेट, फिर क्या हुआ देखिए ।

जयपुुर में बेकरी कारोबारी और उसकी पत्नी पर फायर, लगातार तीन गोलियां मारी, ।

थानेदार के लिए दलाल ने मांगी थी घूस, खानी पड़ गई जेल की दाल-रोटी, देखीए ।