प्रेस विज्ञप्ति 29 अप्रैल
पूर्व विधायक राठौड़ ने की कृषि विपणन मंत्री मुरारी लाल मीणा से मुलाकात , लहसुन उत्पादक किसानों की समस्याओं को अवगत कराया।
पूर्व विधायक राठौड़ ने की कृषि विपणन मंत्री मुरारी लाल मीणा से मुलाकात , लहसुन उत्पादक किसानों की समस्याओं को अवगत कराया।
छबड़ा के पूर्व विधायक करण singh राठौड़ ने आज कोटा में कृषि उपज मंडी के मंत्री मुरारी लाल जी मीणा जी के कोटा प्रवास के दौरान सरकी हाउस में भेंट कर के लहसुन उत्पादक किसानों की समस्याओं से अवगत करवाया ।
राठौड़ ने मंत्री मीणा को बताया की हाड़ोती में लहसुन की बंपर उत्पादन हुआ हे। लेकीन भाव की कमी के कारण किसानो में बड़ी मायूसी हे। लहसुन के अत्यधिक भाव कम होने से किसानो की लागत भी नही निकाल पा रही हे।
लहसुन को समर्थन मूल्य पर खरीदने को लेकर के केंद्र खोलने और लहसुन का विदेशी में निर्यात करने का अनुरोध किया ताकि किसानो को उपज की लागत मिल जाए और कर्जदार होने से बचाया जा सके ।