Spread the love

वेदांत एकेडमी छबड़ा में नवनियुक्त जीकेप प्रदेश संयुक्त सचिव का किया स्वागत । 

छबड़ा ।

माजिद राही ।

वेदान्त साइन्स क्लासेज छबड़ा संस्थान में अलवर बहरोड निवासी व छबड़ा में अध्यापक पद पर कार्यरत श्री पूरणमल जी गुर्जर को जीकेप के प्रदेशाध्यक्ष राजेंद्र जी तंवर द्वारा “गुर्जर कर्मचारी अधिकारी कल्याण परिषद्” के प्रदेश संयुक्त सचिव नियुक्त करने की खुशी के उपलक्ष में स्वागत अभिनंदन कार्यक्रम रखा गया!!

संस्था निदेशक गिर्राज गुर्जर एवं भौतिक विज्ञान व्याख्याता महेश गुर्जर के अनुसार स्वागत अभिनंदन कार्यक्रम में पूरणमल जी गुर्जर को कर्नल साहब की प्रतिमा स्मृति चिन्ह के रूप में भेंट की तथा कर्नल साहब के चार स्तंभ अच्छा स्वास्थ्य,अच्छी शिक्षा,शिक्षित मां,कर्ज मुक्त समाज तथा छा जाओ और छाए रहो का संदेश प्रेषित किया!!!

 

कार्यक्रम में देव सेना जिला अध्यक्ष एवं आरक्षण संघर्ष समिति छबड़ा विधानसभा प्रभारी गिर्राज गुर्जर,जिकेप ब्लॉक अध्यक्ष ओमप्रकाश गुर्जर , देवसेना जिला संयोजक मानसिंह गुर्जर,गुर्जर विकास समिति छबड़ा अध्यक्ष राजमल गुर्जर,शिक्षाविद राजेंद्र गुर्जर, शिक्षाविद सुनील गुर्जर , शिक्षाविद महेश गुर्जर ,निरंजन गुर्जर,रवि गुर्जर,दीपक पाल धनराज गुर्जर,विजय चतुर्वेदी, तपेंद्र गुर्जर,यश केलवा,कालूराम,हरिओम इत्यादि सभी ने शिक्षाविद पूरणमल गुर्जर का तिलक एवं माल्यार्पण कर भव्य स्वागत किया!

गुर्जर की नियुक्ति पर आरक्षण संघर्ष समिति वीर गुर्जर विकास समिति एवं गुर्जर देवसेना एवं सर्व गुर्जर समाज ने हर्ष व्यक्त किया!!!