Spread the love

30 साल बाद पुलिस के हाथ लगे बिहार में छुपकर बैठे थे 2 आरोपी, दबोचकर जेल भेजा 

 

रामगंजमण्डी उपखण्ड की मौड़क थाना पुलिस ने भगोड़े आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 30 साल से फरार 2 स्थाई वारन्टी को बिहार से गिरफ्तार किया है।

 

ग्रामीण एसपी कावेन्द्र सिह सागर ने बताया कि कोटा ग्रामीण के थानों में विभिन्न प्रकरणों में वांछित फरार चल रहे अपराधियों की धरपकड के लिए जिला स्तर पर विशेष टीमों का गठन किया गया है। टीमों द्वारा वांछित अपराधियों की तलाश लगातर की जा रही थी। जिसको लेकर मौड़क थाने से फरार वारंटी झगरु ठाकुर नाई व योगेन्द्र प्रसाद कोयरी को थानाधिकारी राजेन्द्र प्रसाद मीना के नेतृत्व में चल रही टीम ने तेलिया ओपी लकडी नवीगंज थाना बसंतपुर जिला सिवान बिहार से गिरफ्तार किया है। फिलहाल दोनो आरोपियों को न्यायालय के आदेश से न्यायिक अभिरक्षा में भिजवाया गया है।