लोकेशन बारां
रिपोर्टर लोकेंद्र सिंह हाड़ा
बोहत गांव में श्री सत्यवादी वीर तेजाजी गायन मंडलियो ने रविवार को रंगारंग कार्यक्रमो की प्रस्तुतियाॅ दी कस्बे मे तेजा मण्डल व ग्रामीणों के सहयोग से वीर तेजाजी गायन कराने का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमे शनिवार को शाम को महलपुर,मुडिया भटवाडा, ईशवरपुरा,मऊ, खानपुरिया,तेजाजी जलौदा भड़सूई,मियाडा,पाडलिया
पदमपुरा ,कोटडा, दीगोद सांकली ,माण्डपुर,भूराहेडी ,सहित करीब दो दर्जन से अधिक गांवो से वीर तेजाजी गायन मण्डलियो ने भाग लिया रविवार सुबह मण्डलियो ने ढोल मंजीरो की थाप पर तेजाजी की जीवन गाथा गाते हुए ग्राम भ्रमण करते हुए शोभायात्रा निकाली जिसका ग्रामीणों ने जगह-जगह स्वागत किया।
तेजा मण्डल अध्यक्ष तेजमल सेन ने बताया कि तेजा गायन मे 24 गाँवों की मण्डलियां पहुँची जिन्हे ग्राम भ्रमण के बाद सभी का स्वागत किया इस अवसर पर मण्डल उपाध्यक्ष महावीर आमलिया, कोषाध्यक्ष शिवशंकर मालव, मंत्री प्रेम चन्द सुमन, सहलाकार नाथूलाल प्रजापति , व्यवस्था प्रमुख बद्रीलाल पोटर, ब्रजमोहन पोटर, महेश मालव, भोजराज गुर्जर, खेमराज मालव, , नरेन्द्र सुमन, पप्पू पोटर, सागर चौधरी,हेमराज आमलिया, भगवान सिह चौधरी,आदि ने कार्यक्रम को सुव्यवस्थित करने मे सहयोग किया।