दिन में ही माताजी के मंदिर से चांदी छत्र ले गए चोर: 

सीसीटीवी कैमरे में कैद चोरी की घटना

छीपाबड़ौद-

छीपाबड़ौद सालपुरा रोड माताजी के मंदिर से चोर चांदी छत्र चुरा ले गए। घटना दिन के दोपहर 12 बजे करीब की है जिसमे चोर क्लियर दिखाई दे रहा है। 6 दिन बाद चोरी की इस वारदात का CCTV फुटेज सामने आया है। जिसमें दिखाई दे रहा है कि बदमाश माताजी का चांदी छात्र तोड़ कर ले जा रहा है। इस तरह से चोरो के हौसले बुलंद नजर आ रहे है। मंदिर में चोरी करने वाले के सीसीटीवी फुटेज के आधार पर थाना छीपाबड़ोद में चोरी की रिपोर्ट दर्ज करवाई।