लोकेशन शाहाबाद
रिपोर्टर भुवनेश भार्गव
उपखंड मुख्यालय सहित समूचे उपखंड क्षेत्र में पिछले 2 दिनों से हो रही बरसात के चलते क्षेत्र के सभी नदी नाले उफान पर हैं जिसके चलते कई गांव से उपखंड मुख्यालय का संपर्क कट गया है बरसात हो जाने से कूनो नदी नदी नदी मैं तेज बहाव होने के कारण पुलिया पर अत्यधिक पानी होने से दर्जनों गांवों का संपर्क कट गया है जिसमें सांधरी पठारी कुंडा कोटरा हरिनगर चौराखाड़ी होड़ापुरा हरियानगर आदि गांव का संपर्क कट गया है जिससे यहां के लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है ।