छीपाबड़ौद । दीपावली के त्योहार को लेकर इस वर्ष लोगों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है।  धनतेरस के दिन से   लोग दीपावली के लिए पटाखो की  खरीदारी करने में जुट गए है । पूरा बाजार मिट्टी के दीये, पटाखे, सजावट की सामग्री से भर गया है। कोइ लोग अपने घरों की सजावट में दिन भर लगे रहे तो कोई बाजार में खरीदारी करते हुए दिखाई दिए। पटाखा का दाम इस वर्ष आसमान छू रहा है। जबकि झालर लाइट भी पिछले वर्ष की तुलना में 20 से 25 प्रतिशत दाम बढ़ा हुआ है। इसके बावजूद बाजार में रौनक देखने को मिला।

हीरो मोटो क्रॉप से बाइक खरीदते हुए ग्राहक

शहर के मुख्य बाजार के सड़क किनारे मिट्टी के दीये व खिलने की दुकान लगी है। वही पटाखा के लिए  के शीतल बगीची  को चिन्हित किया गया है। व्यापारियों ने बताया कि ग्रीन पटाखो की वजह से पटाखो का दर आसमान छू रहा है । वहीं कृषि क्षेत्र में इस वर्ष अत्यधिक नुकसान के कारण दीपावली का पर्व फीका सा लग रहा है । हालांकि पटाखा बाजार में सुरक्षा  कड़ी व्यवस्था है । अग्नि शामक यंत्रों की व्यवस्था के साथ साथ मिट्टी एवम जल की बाल्टीया पटाखो की दूकान में रखी हुई है ।