लोकेशन अटरू
रिपोर्टर प्रदीप शर्मा
अटरू पंचायत समिति मुख्यालय पर प्रदेश ग्राम विकास अधिकारी संघ के आहवान पर समस्त ग्रामविकास अधिकारी 4 अगस्त से ही धरने पर हें। ग्रामविकास अधिकारी संघ ने बताया कि प्रदेश की 11 हजार पंचायतों व 352 पंचायत समितियों के ग्रामविकास अधिकारी चरणबद्ध धरने पर हैं।जिससे ग्रामीणो को, जन्म, मृत्यु, विवाह पंजीकरण नही हो पा रहा है।धरने से ग्रामविकास अधिकारी बच्चू सिंह व रामप्रताप सिंह ने बताया कि सभी 11दिसम्बर 2021 के लिखित समझौते के लिए आंदोलनरत है।जिसमे अंतर जिला स्थानांतरण नीति लागू करने,631 पदों का सृजन करने,पदोन्नति करने,जैसी मांगों को लेकर आन्दोलनरत हें। वहीं ग्रामविकास अधिकारी संघ ने आंदोलन को ”नया नहीं न्याय चाहिए के नारे से सुचारू किया है।