मनोज कुमार शर्मा सीसवाली । सीसवाली 5 जनवरी 2023 18 वी चैंपियन ट्रॉफी 2022-23 का बहुप्रतीक्षित फाइनल मुकाबला शाह क्लब सीसवाली और सिंह 11 नानकपुरा के मध्य खेला गया । शाह क्लब सीसवाली ने टॉस जीतकर बलेबाज़ी का फ़ैसला किया । शाह क्लब सीसवाली ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए निर्धारित 15 ओवर में भी 147 रन बनाए और सिंह 11 नानकपुरा को जीत के लिए 148 रन का लक्ष्य दिया । लक्ष्य का पीछा करने उतरी सिंह 11 नानकपुरा ने 14.1 ओवर में 129 रन ही बना सकी और इस प्रकार ये मैच शाह क्लब सीसवाली ने ने 18 रन से जीता।

। इस मैच के मैन ऑफ़ द मैच नीरू जिन्होंने 41 रन बनाये और 3 विकेट लिए। प्रतियोगिता के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज़ बृजेश सोनी बाबा क्लब बपावर रहे जिन्होंने पूरी प्रतियोगिता के दौरान 202 रन बनाए और सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज़ अशोक चीना रहे जिन्होंने प्रतियोगीता में सर्वश्रेष्ठ औसत से गेंदबाज़ी करते हुए 9 विकेट लिए।समापन समारोह के मुख्य अतिथि खान गोपालन मंत्री प्रमोद जैन भाया ने विजेता टीम को 11000रुपये उपविजेता टीम को 5001 के नकद पुरुष्कार एवंप्रतियोगिता आयोजन कमेटी को 51000 रुपये के नकद पुरुष्कार प्रदान किये वहीं सीसवाली में बन रहे खेल स्टेडियम के लिए एक करोड़ रुपये की अतिरिक्त राशि देने की घोषणा प्रतियोगिता समापन समारोह में की ।समापन समारोह की अध्यक्षता सरपंच एम इदरीश खान व विशिष्ट अतिथियों में पीसीसी सदस्य हंसराज मीणा ,पूर्व सरपंच नरेश जैन आदि मौजूद रहे ।