महिला के हाथ में नंबर लिखने के चक्कर में आईएएस का वीडियो वायरल…. देखिए ।

Report by:Manoj kumar sharma

सीसवाली । 66 वी14 वर्षीय छात्र छात्रा जिला स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिताओं का शुभारंभ आज राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय भैरूपुरा सीसवाली में हुआ । उद्घाटन के साथ शुरू हुई प्रतियोगिताओं में प्रतियोगिता संयोजक प्रधानाचार्य मीना मीणा ने बताया कि जिला स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में 100 मीटर 200 मीटर 400 मीटर दौड़,हर्डल दौड़ गोला, एवं तश्तरी फेंक आदि इवेंट्स शामिल है । प्रतियोगिताओं में जिला स्तर के 14 वर्षीय छात्र-छात्राऐं अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे । प्रतियोगिताएं 21 तारीख से 24 तारीख तक राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय भेरूपुरा के सानिध्य मेंसीनियर उच्च माध्यमिक विद्यालय सीसवाली के खेल ग्राउंड पर खेली जा रही है जिसमें जिला स्तर के छात्राओं की 8 एवं छात्रों की 13 टीमें निजी एवं सरकारी विद्यालयों की भाग ले रही है । प्रतियोगिता में शारीरिक शिक्षक ओमप्रकाश गोचर ,रामकेश गोचर, अब्दुल हकीम, मुकेश कुमार मीणा, महेंद्र प्रताप नागर, श्याम स्वरूप शर्मा,प्रदीप मीणा , राधेश्याम पॉटर ,वरिष्ठ शारीरिक शिक्षक महेश दाधीच,राधेश्याम नागर सहित कई अन्य शारीरिक शिक्षक शिक्षिकाएँ प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं का मार्गदर्शन कर रहे हैं ।

इंडोनेशनिया में तेज भूकंप के झटकों में 44 की मौत, 300 से ज्यादा घायल, देखिए पूरी खबर ।

गुरुजी ने कर दी तीन लड़कियों से अजीब डिमांड… फिर जो हालत हुई गुरुजी की ,देखिए ।

बारां के इस क्षेत्र में बढ़ी बिजली विभाग की लापरवाही, किसान हुए परेशान, देखिए ।

कोटा में तेंदुए का मूवमेंट, वीडियो हो रहा है वायरल, लोगो में फैली दहशत ।

कोटा : जन्मदिन पार्टी में चाकूओ से हुआ हमला, खबर पढ़कर हो जाएंगे हैरान ।