1142 मरीजों की जांच कर 485 मरीजों के ओपरेशन के लिये किया गया चिंहित—-
1-शिविर का शुभारम्भ करते परिषद के पदाधिकारी
पीट-पीटकर सरकारी टीचर ने स्टूडेंट की रीढ़ की हड्डी तोड़ी, फुटबॉल की तरह मारी लात पर लात,देखिए ।
छीपाबडौद में हर माह की भाँति नि:शुल्क नेत्र जाँच एवं लैन्स प्रत्यारोपण का 129 वाँ शिविर भारत विकास परिषद शाखा छीपाबडौद के तत्वावधान में जिला अंधता निवारण समिति बांरा के निर्देशन में स्व . राकेश मंगल की पुण्य स्मृति मे जगदीश मंगल एवं प्रमोद मंगल के सहयोग से श्री सतगुरू सेवा संघ ट्रस्ट आनन्दपुर द्वारा मंगलवार को आर्य समाज भवन हाट चौक में लगाया गया अध्यक्ष धीरज बाठला सचिव राजेन्द्र योगी,चिकित्सा प्रभारी महेन्द्र नागर एवं शिविर प्रभारी नरेन्द्र बाठला ने भारत माता के चित्र को दीप प्रज्वलन एंव माल्यार्पण कर शिविर का शुभारम्भ किया गया शिविर में डॉ. अनिल पटेल,देवेन्द्र जोगी,घनश्याम बघेल सोनू यादव एवं श्री सतगुरू संकल्प नेत्र चिकित्सालय अनन्तपुर की विशिष्ट चिकित्सकों की टीम द्वारा 1142 मरीजो की जाँच कर निःशुल्क दवाइयाँ वितरित की गई एवं मोतियाबिंद ऑपरेशन के योग्य पाये गये 485 मरीजों को चिन्हित कर सतगुरू संकल्प नैत्र चिकित्सालय आनंदपुर भैजा गया और सभी मरीजों को भोजन के पेकिट वितरित किये गये अकलेरा,शाहाबाद बारां,अंता,किशनगंज,अटरू,छबड़ा,मनोहरथाना,जलवाडा, के मरीज नि:शुल्क जांच और ऑपरेशन करवा रहे है लक्ष्मीकांत गौत्तम,हरीश शर्मा,हेमराज शर्मा,रामस्वरूप सालवी, त्रिलोक राठौर समाजसेवी जगदीश चंद गोयल,रूपचंद शर्मा,हुकमचंद सोनी एवं प्रधानाचार्य विक्रम सिंह के निर्देशन में स्काउट्स बालचरों ने अपनी सेवाएं दी अब तक कुल 129 शिविरों में 58290 मरीजों की जाँच कर निःशुल्क दवाइयाँ वितरित की गयी एवं 20097 मरीजो के ओपरेशन किये जा चुके है
पीएम मोदी कल रोजगार मेले में 71,000 लोगों को सौंपेंगे नियुक्ति पत्र, देखिए ।
स्काउट्स नि:शुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर में लगातार दे रहे हैं अपनी सेवाएं। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय छीपाबड़ोद जिला बारां राजस्थान के प्रधानाचार्य विक्रम सिंह तथा स्काउट मास्टर गणेश कुमार वर्मा के निर्देशन में स्काउट्स नि:शुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर छीपाबड़ोद में सेवाएं दे रहे हैं। भारत विकास परिषद द्वारा आयोजित नेत्र चिकित्सा शिविर में स्काउट ओम प्रकाश, सोनू भील, अजय सुमन ,आनंद कुमार, नावेद अली, राकेश कारपेंटर, प्रवीण गुर्जर, रोहित मेघवाल आदि सभी स्काउट्स ने अपनी सेवाएं दी और मरीजों की सहायता की। ये स्काउट्स न केवल नेत्र चिकित्सा शिविर बल्कि अन्य सामाजिक कार्यक्रमों में भी अपनी सेवाएं दे रहे हैं।
इस कांग्रेस नेता की बेटी का किया अपहरण…, देखीए ।
पुजारी परिवार को जलाकर मारने की कोशिश, देवगढ़ थाना प्रभारी और कामलीघाट चौकी प्रभारी निलम्बित, देखीए।
सुकेत रोड़ पर जानलेवा हमले के यह 3 आरोपी गिरफ्तार, नाम जान कर हो जाएंगे हैरान,देखिए ।