Spread the love
छीपाबडौद भारत विकास परिषद् के तत्वावधान में जिला अंधता निवारण समिति बारां के सहयोग से  स्व .देवलाल प्रजापति की पुण्यस्मृति में जयकिशन प्रजापति मिष्ठान भण्डार द्वारा प्रायोजित शाखा का 122 वां निशुल्क नेत्र जांच एवं लैंस प्रत्यारोपण शिविर 22 अप्रैल को आयोजित किया जाएगा शाखा के चिकित्सा प्रकल्प प्रभारी महेन्द्र नागर एवं नेत्र शिविर प्रभारी नरेन्द्र बाठला ने बताया कि सद्गुरु संकल्प नेत्र चिकित्सालय आंनंदपुर के नेत्र रोग विशेषज्ञ द्वारा आंखों की जांच की जाएगी  22 अप्रैल शुक्रवार को आर्य समाज भवन हाट चौक में प्रातः 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक सभी नेत्र रोगियों की जांच की जाएगी तथा योग्य मरीजों के मोतियाबिंद के निशुल्क लेंस प्रत्यारोपण के  लिए चिन्हित कर ऑपरेशन के लिये सद्गुरु संकल्प नेत्र चिकित्सालय आंनंदपुर  निशुल्क ले जाया जायेगा शाखा के अध्यक्ष  धीरज बाठला एवं सचिव राजेन्द्र योगी ने बताया कि शिविर में मरीजों को आवास , भोजन , दवाईयां , लैंस काला चश्मा एवं वाहन सुविधाएं  निशुल्क उपलब्ध कराई जाएगी । मोतियाबिंद ऑपरेशन के इच्छुक मरीज भर्ती के समय अपनी पहचान के लिए आधार कार्ड की फोटो कोपी अवश्य लाए