160 मरीजों की जांच कर 72 मरीजों को ओपरेशन के लिये किया गया चिंहित—-
छीपाबडौद में हर माह की भाँति नि:शुल्क नेत्र जाँच एवं लैन्स प्रत्यारोपण का 122 वाँ शिविर भारत विकास परिषद शाखा छीपाबडौद के तत्वावधान में  जिला अंधता निवारण समिति बांरा के सहयोग से स्व .देवलाल प्रजापति की पुण्यस्मृति में जयकिशन प्रजापति मिष्ठान भण्डार द्वारा प्रायोजित श्री सतगुरू सेवा संघ ट्रस्ट आनन्दपुर द्वारा शुक्रवार को आर्य समाज भवन हाट चौक में लगाया गया। डॉ.जान्हवी सिंह,शिवानी शर्मा एवं जयकिशन प्रजापति  द्वारा भारत माता के चित्र को दीप प्रज्वलन एंव माल्यार्पण कर शिविर का शुभारम्भ किया गया शाखा अध्यक्ष धीरज बाठला एवं सचिव राजेन्द्र योगी द्वारा शिविर प्रायोजक जयकिशन प्रजापति का स्वागत सम्मान किया गया चिकित्सा प्रकल्प प्रभारी महेन्द्र नागर एवं शिविर प्रभारी नरेन्द्र बाठला ने बताया कि शिविर में डा.जान्हवी सिंह,डाल सिंह जीतू पाठक सोनू यादव एवं श्री सतगुरू संकल्प नेत्र चिकित्सालय अनन्तपुर की विशिष्ट चिकित्सकों की टीम द्वारा 160 मरीजो की जाँच कर निःशुल्क दवाइयाँ वितरित की गई एवं 72 मोतियाबिंद ऑपरेशन के योग्य पाये गये मरीजों को चिन्हित कर  सतगुरू संकल्प नैत्र चिकित्सालय आनंदपुर भैजा गया और सभी मरीजों को भोजन के पेकिट वितरित किये गये  मागरोल,अकलेरा ,अटरू,छबड़ा,मनोहरथाना,बांरा, किशनगंज, के मरीज  नि:शुल्क जांच और ऑपरेशन करवा रहे है भारत विकास परिषद के सदस्यों एवं समाजसेवी रूपचंद शर्मा का सहयोग रहा अब तक कुल 122 शिविरों में 55778 मरीजों की जाँच कर निःशुल्क दवाइयाँ वितरित की गयी एवं 19093 मरीजो के आपरेशन किये जा चुके है——