11 केवी लाइन टूटने से किसान की फसल एवं पाइप जलकर हुए राख

शाहाबाद

11 केवी लाइन टूटने से किसान की फसल एवं पाइप जलकर हुए राख

उपखंड के देवरी कस्बे में झिन्ना नामक क्षेत्र में मुरारी मेहता के खेत के बीचोबीच इलेवन केवी लाइन खेत से निकल रही थी जो बुधवार देर रात के समय 11 केवी लाइन में हुई स्पार्किग की वजह से खड़े गन्ने के खेत में गिर गई इससे गन्ने का खेत नष्ट हो गया वहीं खेत का चारा एवं खेत में रखी हुई 80 पाईप जलकर राख हो गए। जब किसान मुरारी मेहता को आग लगने की सूचना मिली तो उसने खेत पर पहुंचकर कर बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया वहीं गुरुवार सुबह पीड़ित किसान ने प्रशाशन से मदद की गुहार लगाई है।