102 एंबुलेंस में गूंजी किलकारी, जच्चा बच्चा स्वस्थ
*जगदीशपुर-अमेठी।*
प्रदेश सरकार द्वारा संचालित 102 एम्बुलेंस सेवा गर्भवती महिलाओं व नवजात शिशुओं के लिए वरदान साबित हो रही है। जगदीशपुर विकासखंड क्षेत्र के अंतर्गत के पहाड़पुर मजरे गडरियाडीह गांव निवासी सबरीन बानों पत्नी जसीम अहमद को सुबह-सुबह प्रसव पीड़ा होने पर नजदीकी आशा धनपति देवी ने मंगलवार को सुबह करीब 7:35 पर फोन कर 102 एंबुलेंस यूपी 32 ईजी 0523 बुलाई। अस्पताल जाते समय रास्ते में ही कटेहटी गांव के निकट महिला की प्रसव पीड़ा बढ़ गई। इसके बाद पायलट किशन कुमार ने एम्बुलेंस को किनारे लगाई और इमरजेंसी मेडिकल टेक्नीशियन (ईएमटी) अंबिका प्रसाद व आशा धनपती देवी ने सूझबूझ से महिला का एम्बुलेंस में ही करीब 8:00 बजे सुरक्षित प्रसव कराकर जच्चा-बच्चा की जान बचा ली। उसके बाद 102 एंबुलेंस कर्मियों ने जच्चा और बच्चा को लेकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रानीगंज पहुंचे और केंद्र पर भर्ती करवाया। जिसके बाद जच्चा व बच्चा स्वस्थ होने पर उन्हें उनके घर उन्हें घर भेज दिया गया।इससे महिला के परिवार में बेटा पैदा होने पर खुशी का माहौल बन गया और परिजनों ने उत्तर प्रदेश सरकार, सेवा प्रदाता कंपनी जीवीके ईएमआरआई व एंबुलेंस स्टाफ का आभार व्यक्त किया है।