लोकेशन कोटा
रिपोर्टर माजिद राही
कोटा 1 सितंबर । 35 सालों से कोटा वासियों द्वारा देश विदेश से आ रहे बच्चों का पैरेंटल केयर किया जाता रहा है जिस कारण ही कोटा पूरे देश विदेश से लाखों की संख्या में बच्चे आते हैं और कोटा वासियों के विश्वास पर उनके पेरेंट्स यहां पर बच्चों को पूरे विश्वास के साथ रखते हैं उनको विश्वास होता है कि कोटा में उनके बच्चों को अच्छा स्वास्थ्य लाभ अच्छा भोजन और अच्छी केयर दी जाएगी पर हॉस्टल एसोसिएशन के अध्यक्ष के हॉस्टल आशीर्वाद क्राउन मैं जिस प्रकार अनियमितता पाई गई उससे कोटा की छवि खराब हो रही है रसोई में खाने के सामानों में मेंढक कॉकरोच और बालों का गुच्छा मिलना बच्चों और उनके माता-पिता के साथ बहुत बड़ा विश्वासघात है इस कारण जिला कांग्रेस महामंत्री विपिन बरथुनिया, सचिव और पार्षद साजिद खान लाला भाई, वरिष्ठ कांग्रेस नेता अजय भान सिंह शक्तावत, सेवादल प्रदेश सचिव अमित सूद सोशल मीडिया देहात अध्यक्ष प्रदीप सुमन उत्तर अहमद असलम बैग आदरणीय मंत्री श्री शांति धारीवाल जी प्रभारी मंत्री श्री प्रसादी लाल मीणा जी और मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत जी को इस बात से अवगत कराया और मांग रखी है कि हॉस्टल एसोसिएशन सबसे पहले नवीन मित्तल को अध्यक्ष पद से बर्खास्त करेंक्योंकि जब अध्यक्ष के ही हॉस्टल में इस प्रकार की अनियमितता हैं तो उस एसोसिएशन के सभी सदस्यों समस्त हॉस्टल ने इस प्रकार की अनियमितता पाई जाएंगी और जिला प्रशासन कोटा के सभी हॉस्टल का औचक निरीक्षण करें ओ अनियमितता पाए जाने पर उन होस्टलस् को तुरंत सीज कर उचित कार्यवाही करें अन्यथा कांग्रेस जन हॉस्टल एसोसिएशन और प्रशासन के खिलाफ उग्र आंदोलन करेंगे ।
भवदीय
विपिन बरथुनिया