शाहबाद। उपखंड के देवरी कस्बे मैं स्थित हैप्पी होम एजुकेशन टैपल विद्यालय में दीपावली से पूर्व दीपावली के अवसर पर रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन बुधवार को किया गया जिसमें स्कूल के छात्रो मैं चार ग्रुप मैं भाग लिया स्कूल संचालक गिरीश भार्गव ने बताया कि प्रतियोगिता में प्रथम स्थान रमन ग्रुप द्वितीय स्थान पर शिवानी ग्रुप व टैगोर ग्रुप और तृतीय स्थान पर अशोका ग्रुप ने जीत हासिल की। विजेता ग्रुपों को विद्यालय की तरफ से पुरस्कार दिया गया इस मौके पर प्रधानाध्यापक बरिश पीके सहित विद्यालय के सभी स्टाफ साथी एवं छात्र छात्राएं मौजूद रहे। भार्गव ने बताया इस दीपावली पर छात्रों को गरीब तबके के लोगों के साथ एवं अपने परिवार के साथ खुशियां मनाने की सलाह दी।