कोटा – अन्नकूट महोत्सव समिति के तत्वावधान में आयोजित प्रथम हाडोती ब्राह्मण अन्नकूट महोत्सव श्रीराम रंगमंच दशहरा मैदान कोटा में आज रविवार को सायं चार बजे से आयोजित होगा। इस भव्य आयोजन में ब्राह्मण समाज के सभी संगठनों के कार्यकर्ता और सहयोगी संस्थाओं के सदस्य परिवार सहित भाग लेगे।अन्नकूट महोत्सव आयोजन समिति के पदाधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि समारोह में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला एवं ओएसडी राजीव दत्ता बतौर अतिथि उपस्थिति रहेगी। शाम चार बजे दीप प्रज्वलन के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ होगा जिसके बाद छप्पन भोग की झांकी के दर्शन कराए जाएंगे इस अवसर पर महाप्रसादी का आयोजन होगा तथा रात्रि में सुप्रसिद्ध लोक कलाकारों द्वारा भव्य भजन संध्या के माध्यम से ठाकुर जी की महिमा का गुणगान समाज बंधु करेंगे।समिति द्वारा आयोजन की तैयारी को लेकर विभिन्न बैठके की जा रही है सघन जनसम्पर्क का दौर जारी है।