Spread the love

बारां, 01 मई। अंबेडकर भवन मंडोला वार्ड बारां में यादव समाज की बैठक संपन्न हुई। जिसमें प्रमुख उददेश्य समाज के अध्यक्ष का चुनाव किया जाना था, जिसमंें उपस्थित सदस्यगणों द्वारा इस संदर्भ में विस्तृत चर्चा करके अध्यक्ष के पद हेतु नाम सुझाने का प्रस्ताव रखने के लिए कहा गया। प्रथम नाम हरिनारायण सगर पूर्व सहायक कृषि अधिकारी का नाम कमलेश यादव समिति अध्यक्ष द्वारा प्रस्तावित किया गया। दूसरा नाम प्रकाशनारायण का नाम प्रेम सिंह यादव कान्ट्रैक्टर द्वारा रखा गया। इसके बाद एक नाम वापस लिया गया। अंत में एक मात्र नाम हरिनारायण सगर सहा. कृषि अधिकारी के रहने पर निर्विरोध सर्वसहमति से अध्यक्ष के पद पर चुना गया। सभी उपस्थित सदस्यांें ने फूल मालाओं से निर्वाचित अध्यक्ष का स्वागत किया। मिठाई बांटी। बैठक में प्रमुख रूप से कमलेश यादव, आनंद यादव, रमेश यादव दुम्मा, प्रकाशनारायण, प्रेम पाराशर, पार्षद एवं प्रेस प्रवक्ता शिवशंकर यादव, अर्जुन, वार्ड पार्षद प्रेम सिंह यादव, कैलाश सगर, घनश्याम, देवराज, जितेंद्र बागोरिया, फूल सिंह, ओमशंकर यादव, राजेंद्र यादव, ओमप्रकाश, गणपत टेलर समेत अन्य समाज बन्धु उपस्थित थे। अंत में निर्वाचित अध्यक्ष ने सभी को धन्यवाद देकर आभार व्यक्त किया।