*हतास पिता ने स्कूल अध्यापक द्वारा छात्र के साथ मारपीट और स्कूल प्रशासन की मनमानी के खिलाफ पुलिस महानिदेशक से की सिकायत*
यह घटना पूरे अमेठियन पोस्ट इमली गांव जनपद अमेठी की है । जहाँ एक बेवस पिता नागेंद्र नाथ का पुत्र आदित्य सिंह बनियान ट्री स्कूल जाफरगंज जगदीशपुर का कक्षा 11 का छात्र है। जिसके साथ उसके कक्षा के क्लास टीचर विजय सिंह ने वेवजह मारपीट की।जब वह छात्र घर पर आकर अपने पिता से बताया तो उसके पिता ने उसके क्लास टीचर को शिकायत करने के लिए फोन किया लेकिन उन्होंने उसका फोन नहीं उठाया।जब वह इस घटना की जानकारी देने पति पत्नी सहित विद्यालय पहुंचा और विद्यालय के प्रधानाचार्य से इसकी बात की तो उन्होंने इस विषय में कोई भी जानकारी नहीं है ऐसी स्मर्थता जाहिर की।जब उन्होंने यह कहा कि इस घटना की तह तक जाने के लिए उसके क्लास टीचर को बुलाकर पूछताछ की जाय तो उसके प्रधानाचार्य ने उसके क्लास टीचर को बुलाया और उनसे पूछताछ की तो उनके साथ और टीचर भी उनका साथ देने आ गए जिसमें प्रमुख रूप से कुसुम मिश्रा रहीं जिन्होंने विजय सिंह के साथ मिलकर प्रधानाचार्य कक्ष में ही इन दोनों पति पत्नी से मारपीट पर आमादा हो गए।
जब लाचार पिता ने इसकी शिकायत इमेल के माध्यम से विद्यालय मनेजमेंट से की तो उन्होंने भी इस विषय पर पल्ला झाड़ लिया।
कभी यह विद्यालय क्षेत्र की शान हुआ करता था जिसमें बच्चों को पढाने के लिए 45 शिक्षक हुआ करते थे लेकिन आज यह स्थिति आ गई है कि इस विद्यालय में मात्र 14 से 15 शिक्षक ही हैं इनके पास सीनियर क्लास के लिए एक भी शिक्षक नहीं हैं। पिछले दो वर्षों से छात्रों का भविष्य चौपट हो रहा है।स्कूल खुले 20 दिन से ज्यादा हो गया है पर क्लासेज अभी शुरू नहीं हो सकी हैं।परंतु प्रिंसिपल और तथा प्रवंधक को सिर्फ पैसे से मतलब है।सभी अभिभावक तथा छात्र पूर्णरूपेण इसके भुक्तभोगी हैं और इस दंश कै छेल रहे हैं।वह सभी प्रिंसिपल के डर से शिकायत भी नहीं दर्ज करा सकते क्योंकि प्रिंसिपल का साफ साफ कहना है कि मैं पुलिस प्रशासन और मीडिया सबको संभाल लूंगी कोई कुछ नहीं कर पायेगा।प्रिंसिपल, वाइस प्रिंसिपल और विजय सिंह यह तीनों बड़े रसूकदार लोग हैं जो स्कूल को संभाले हुए हैं।मनेजमेंट को हर महीने फीस वसूल कर देते हैं इसलिए मनेजमेंट भी इनके खिलाफ कुछ भी नहीं करता।