लोकेशन कस्बाथाना

रिपोर्टर अमित मेहता

क्षेत्र के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय कछियाथाना में बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।
प्रधानाध्यापक विपिन कुमार जैन ने बताया पीएचसी कस्बाथाना के सुपरवाइजर राधेश्याम के नेतृत्व में सी एच ओ उमेश पवन लोकेश और एलटी नरेश मेहता ने विद्यालय में उपस्थित 160 बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया जुखाम खांसी से पीड़ित बच्चों को दवाइयां व सीरप वितरण की गईं।
कुछ बच्चों के बुखार की जांच के लिए स्लाइड बनाई गईं उसके पश्चात संस्था प्रधान जैन सहित सभी कार्मिकों व कुक कम हैल्पर्स की स्वास्थ्य की भी जांच की गई।
बच्चों को औषधि के साथ-साथ आईएफए की गोलियां भी दी गईं। संस्था प्रधान जैन ने बताया इस अवसर पर समस्त स्टाफ मौजूद रहा।