एडीएम को ज्ञापन सोपते कर्मचारी संघ के पदाधिकारी
एडीएम को ज्ञापन सोपते कर्मचारी संघ के पदाधिकारी

शाहाबाद अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ एकीकृत के कोटा संभाग अध्यक्ष डॉ रनजीत मीणा के नेतृत्व में राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत व चिकित्सा व स्वास्थ्य मंत्री परसादी लाल मीणा के नाम कोविड स्वास्थ्य सहायकों के नियमित किए जाने की मांग को लेकर अतिरिक्त जिला कलेक्टर शाहाबाद राहुल मल्होत्रा को ज्ञापन दिया गया। कोटा संभाग अध्यक्ष डॉ रनजीत मीणा ने बताया कि ज्ञापन में मांग की गई है कि कोविड महामारी के दौरान राजस्थान सरकार द्वारा 28 हजार कोविड स्वास्थ्य सहायकों को लगाया गया था जिसमें कोविड स्वास्थ्य सहायकों ने अपनी जान जोखिम में डालकर स्वास्थ्य विभाग की बहुत बड़ी जिम्मेदारी का निर्वहन ईमानदारी के साथ किया अब चूंकि कोरोना का प्रकोप कम हो गया है तो स्वास्थ्य सहायकों को राजस्थान सरकार द्वारा हटा दिया गया है जिससे यह लोग बेरोजगार होकर सड़क पर आ गए हैं। सीएचए भरी दुपहरी में पिछले 24 दिन से जयपुर के शहीद स्मारक पर धरना दे रहे हैं जिसमें पक्ष व विपक्ष के कई नेता स्वास्थ्य सहायकों के समर्थन में अपनी बात कह चुके हैं। डॉ मीणा ने कहा कि अखिल राजस्थान राज्य संयुक्त कर्मचारी महासंघ एकीकृत के प्रदेश अध्यक्ष गजेंद्र सिंह राठौड़ भी स्वास्थ्य सहायकों के नियमित किए जाने की मांग के समर्थन में हैं। कई स्वास्थ्य सहायक की तबीयत बिगड़ जाने के कारण उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है फिर भी मांग पूरी नहीं हो रही है। इस अवसर पर अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ एकीकृत के पदाधिकारी सहित कई स्वास्थ्य सहायकों द्वारा राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शाहाबाद बारां के मुख्य द्वार पर CHA के समर्थन में पहले नारेबाजी की गई और रैली के रूप में ADM कार्यालय शाहाबाद पहुंचे। इस अवसर पर ब्लॉक अध्यक्ष शाहाबाद कपिल भार्गव, दिनेश राठौर, उमेश राठौर, अनिल मेहता, सुरेश मेहता, परमानन्द माली, नरेंद्र सिंह तौमर, राजेश कुशवाह, राधेश्याम मेहता आदि उपस्थित रहे।