बारां, 30 अप्रैल। स्वर्णकार महिला मण्डल द्वारा शनि अमावस्या के उपलक्ष मंे शनिवार को 101 पुडी के पैकेट व पानी की बोतल रेलवे स्टेशन पर गरीब व असहाय लोगों को बांटे गए। मेढ क्षत्रिय स्वर्णकार महिला मण्डल अध्यक्ष गायत्री सोनी ने बताया कि भारतीय हिन्दू धर्म ग्रन्थों के अनुसार पवित्र वैशाख मास को दानपूर्ण धर्म करने के नाम से जाना जाता है। इस मास में दान धर्म करने पर दान का क्षय नहीं होता है। वह बहुत ही धर्म लाभ प्राप्त होता है। इस वैशाख मास में गरीबों व असहाय वर्ग की सहायता करने पर पापों का नाश होता है और धर्म लाभ प्राप्त होता है। संयोजक रश्मि सोनी ने बताया कि महिला मण्डल द्वारा समाज सेवा व दान करते रहने का संकल्प लिया। इसमंे मण्डल के सभी सदस्यांे का सहयोग रहा। इस अवसर पर कविता सोनी, अंजू सोनी, मधू सोनी, शशि सोनी, मृदला सोनी, उर्मिला सोनी, निरमेश सोनी, प्रमिला सोनी, शीला सोनी, सुमित्रा सोनी, निलम सोनी आदि मौजूद रही।