लोकेशन सिसवाली

रिपोर्टर मनोज कुमार शर्मा

स्वर्णकार महिला मंडल द्वारा मनाया गया नंद महोत्सव ।। समाज के बनवारी सोनी ने बताया कि आज स्वर्णकार समाज सीसवाली के मंदिर पर नंद महोत्सव कार्यक्रम आयोजित हुआ जिसमें राधा कृष्ण की झांकियां बनाई गई भजन कीर्तन हुए और भगवान को छप्पन भोग का प्रसाद चढ़ाया गया ।कार्यक्रम में समाज की अनेक महिलाओं ने भाग लिया जिसमे कमलेश सोनी, संजू सोनी रेखा सोनी ,इंद्रा सोनी, कैलाश सोनी, वंदना सोनी, मिथलेश सोनी, रानी सोनी, बबिता सोनी ,सहित समाज की अनेक महिलाएं उपस्थित रही ।