लोकेशन छबडा

रिपोर्टर माजिद राही

स्थानीय अमरचंद राजकुमारी बरडिया जैन विश्व भारती स्नातकोत्तर महाविद्यालय छबड़ा में दिनांक 26 अगस्त 2022 को हुए छात्र संघ चुनाव का आज 27 अगस्त 2022 को छात्र संघ चुनाव के लिए प्रातः 10 बजे से सभी पदों की मतगणना शुरू की गई। छात्रसंघ अध्यक्ष पद के उम्मीदवार ललित नागर को 75 मत, मेघराज मेहर को 15 मत, रवि शर्मा को 118 मत मिले। एक मत ख़ारिज हुआ। *अध्यक्ष* पद पर रवि शर्मा 43 मतों से विजय हुआ। *उपाध्यक्ष* पद के लिए दिनेश मीणा को 107 मत, नरेंद्र कुमार साहू को 95 मत तथा 7मत ख़ारिज हुए। दिनेश मीणा 12 मतों से विजय हुआ, महासचिव पद पर अभिषेक मीणा को 104 मत, सतीश कुमार मालव को 59 मत, सोनू मीणा को 40 मत तथा 6 मत खारिज हुए। महासचिव पद पर अभिषेक मीणा को 45 मतों से विजयी घोषित किया गया, संयुक्त सचिव पद पर कृष्णा मीणा को 117 मत माया वैष्णव को 88 मत तथा 4 मत ख़ारिज हुए। कृष्णा मीणा को 29 मतों से विजयी घोषित किया गया। महाविद्यालय मे छात्रसंघ चुनाव मतगणना में उप जिला कलेक्टर महोदय द्वारा तहसीलदार साहब, श्री नरेंद्र सोनी (TRA)तहसील, श्री विजय भार्गव तहसील से ड्यूटी लगाई गई। महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. आर सी मीणा द्वारा सभी पदों के विजयी प्रत्याशियों को शपथ दिलवाई गई। प्राचार्य द्वारा सभी को शांतिपूर्ण मतदान संपन्न करवाने पर स्टाफ सदस्यों एवं पुलिस प्रशासन के सहयोग हेतु धन्यवाद दिया गया

प्राचार्य