लोकेशन कस्बाथाना
रिपोर्टर अमित मेहता
कस्बे सहित देवरी के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों का शनिवार को इनक्वास का निरीक्षण करने स्टेट से तीन सदस्यो वाली टीम आई जिन्होंने कस्बे के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण कर सुविधाओं और उपचार की जानकारी ली इसके बाद स्थानीय स्टाफ की बैठक आयोजित कर स्वास्थ्य केंद्र पर मरीजों को सुविधाएं बढ़ाने के साथ-साथ उपचार में गुणात्मक सुधार पर चर्चा की गई स्टेट से आई जिला प्रोग्रामर अर्बन डॉ किरण माठ ने चिकित्सक, एएनएम, मेडिकल ऑफिसर सहित अन्य से चर्चा करते हुए गुणवत्तापूर्ण उपचार सुविधाएं बढ़ाने पर जोर दिया गया इस मौके पर हेल्थ मैनेजर सविता कुंतल ,सलाहकार क्षतिज, डीपीएम दिलीप शर्मा ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी आरिफ शेख चिकित्सक सुरेंद्र मीणा ,विपिन मेहता मेडिकल ऑफिसर सुनील खांडे ,अभिषेक मेहता , खालिद शेख एएनएम सुनीता लैब टेक्नीशियन नरेश मेहता कंप्यूटर ऑपरेटर दिलीप मेहता सुपरवाइजर राधेश्याम मीणा सहित अन्य स्टाफ मौके पर मौजूद रहा दैनिक भास्कर से बातचीत में स्टेट से आई प्रोग्रामर अर्बन डॉक्टर किरण माठ ने बताया कि भारत सरकार द्वारा इनक्वास एक प्रोग्राम चलाया जा रहा है जो पूरे राज्यो मे चल रहा है इसको अब राजस्थान में शुरू किया है जिसमे बारां जिले में प्राइमरी व सामुदायिक हेल्थ केयर लिए गए हैं जिनमें फिलहाल चार या पांच प्राइमरी हेल्थ सेंटर हमने लिए है जिसमे हमने कस्बाथाना पीएचसी का चयन कर निरीक्षण किया है इसमें गुणवत्ता के स्तर पर कहां और किस तरह से इसे नेशनल स्तर पर ले जाना चाहते हैं इसके अनुसार हमने दौरा किया है जो चेक लिस्ट के आधार पर नोमिनेट करेंगे भारत सरकार का बारां मे कस्बाथाना पहला स्वास्थ केंद्र होगा बाद में सामुदायिक स्वास्थ केंद्रों का भी विजिट करेंगे राजस्थान में जिला हॉस्पिटल करीब 6-7 हमने इसके लिए लिए है और सामुदायिक व प्राथमिक स्वास्थ केंद्र करीब 10-15 है बारां जिले में यह पहला स्वास्थ केंद्र होगा इस क्षेत्र में सुविधाएं अच्छी है बस थोड़ा लोगों में जागरूकता लानी है लोगों तक योजनाओ को पहुँचाने के लिए प्रचार प्रसार की जरूरत है डीपीएम दिलीप शर्मा ने बताया कि जिले की सभी सुविधाओं को लेकर चयन किया है नेशनल क्वालिटी को चेक लिस्ट अनुसार अपडेट करने की कोशिश कर रहे हैं हमारा प्रयास रहेगा कि जिले में कम से कम दस सुविधाएं हमारी इसमें हासिल कर सकें और लोगों को अच्छी सुविधाएं मिल सके ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी आरिफ शेख ने बताया कि बारां जिले मे शाहाबाद तहसील की कस्बाथाना और देवरी स्वास्थ केंद्र का इसके अंतर्गत चयन किया गया है इन दोनों स्वास्थ्य केंद्रों को नेशनल स्तर पर ले जाने के पूरे प्रयास किए जा रहे हैं भारत सरकार द्वारा भेजी गई चेक लिस्ट के अनुसार इन स्वास्थ्य केंद्रों पर कार्य करना शुरू किया गया है