सीसवाली 16 अक्टूबर मनोज कुमार शर्मा । स्कूल शिक्षा परिवारजिला बारां द्वारा आयोजित एक दिवसीय सेमिनार का आयोजन बड़ा बालाजी धाम पर किया गया कार्यक्रम की अध्यक्षता स्कूल शिक्षा परिवार के प्रांतीय अध्यक्ष अनिल शर्मा ने की कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गोपालन मंत्री प्रमोद जैन भाया सहित स्कूल शिक्षा परिवार के जिला अध्यक्ष सीताराम सुमन, प्रांतीय सचिव श्रवण बौहरा,शिक्षा परिवार के संभागीय अध्यक्ष रघुनंदन गौतम सहित अनेक अतिथि मंचासीन रहे ।सेमिनार में स्कूल शिक्षा परिवार के जिले सहित संभाग के स्कूल संचालकों ने हजारों की संख्या में भाग लिया एवं स्कूल शिक्षा परिवार के प्रांतीय अध्यक्ष ने स्कूल संचालकों के समक्ष प्रदेश स्तर पर आ रही समस्याओं के निराकरण हेतु त्रिस्तरीय मांग पत्र प्रस्तुत किया ।स्कूल शिक्षा परिवार संघटन की मांगों को लेकर मंत्री जी ने सरकार द्वारा पूर्ण करवाने का आश्वाशन दिया वहीं प्राइवेट स्कूल संचालकों का वकील बनकर सरकार के समक्ष पैरवी करने की बात कही ।*शिक्षा परिवार के प्रदेश अध्यक्ष अनिल शर्मा के पहले हाडोती दौरे को लेकर स्कूल शिक्षा परिवार के जिले के सभी संचालक विगत दिनों बूंदी मैं हुए शानदार आयोजन के बाद राज्य सलाहकार परिषद में गैर सरकारी सदस्य के रूप में नामित होने के बाद पहली बार प्रदेश अध्यक्ष अनिल शर्मा बारां जिले के सेमिनार में सम्मिलित होने के लिए हाडोती में पधारे अनिल शर्मा का बारां जिले की सीमा में घुसते ही प्लायथा ,अंता ,बारां में जिले के स्कूल संचालकों ने जगह जगह भव्य स्वागत किया । इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में राजस्थान सरकार के कद्दावर मंत्री प्रमोद जैन भाया, विशिष्ट अतिथि स्कूल शिक्षा परिवार के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं संभागीय प्रभारी श्री रघुकुल नंदन जी गौतम , प्रदेश महासचिव श्री श्रवण जी बोहरा उपस्थित रहे । ।जहां सरकार के साथ समस्याओं के समाधान पर विचार विमर्श किया गया एवं प्रदेश अध्यक्ष अनिल शर्मा ने स्कूल संचालकों को संबोधित कर उनकी समस्या और समाधान पर विचार कर मंत्री भाया के सामने सरकार से समाधान हेतु अपनी तरफ से सुझाव और प्रस्ताव दिए ।कार्यक्रम में बारां जिले की किशनगंज ,शाहबाद ,सीसवाली, मांगरोल ,छबड़ा,छीपाबड़ओढ़ क्षेत्रों के हजारों स्कूल संचालक व अध्यापक उक्त कार्यक्रम में सम्मिलित हुए ।