कस्बे में स्कूटी व बाइक में हुई भिड़ंत बाइक सवार दो जने हुए घायल
शाहाबाद। कस्बे में बस स्टैंड के निकट कटरा मोहल्ला में मुख्य बाजार में बाइक एवं स्कूटी में आमने-सामने भिड़ंत हो गई जिसमें बाइक सवार दो जने घायल हो गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार शाहाबाद कस्बे में बस स्टैंड के निकट मुख्य मार्ग पर स्कूटी पर दो महिलाएं बस स्टैंड की तरफ से आ रही थी वही दूसरी तरफ से बाइक पर 3 लोग सवार होकर आ रहे थे जिनमें आमने-सामने भिड़ंत हो गई जिससे स्कूटी सवार महिलाएं बार बार बच गई वही बाइक पर सवार पिता व पुत्र घायल हो गए जिसमें चालक बंटी निवासी माता का बीलबरा मध्य प्रदेश झालावाड़ से अपने गांव जा रहा था वही उस पर उसके पिता उदल सिंह व एक अन्य व्यक्ति सवार था जिसमें चालक एवं उसके पिता को पैर में चोटें आई हैं इनका निजी क्लीनिक में उपचार कराया गया वही स्कूटी सवार महिलाओं की रिपोर्ट पर पुलिस ने बाइक चालक पर नशे में वाहन चलाने का मामला दर्ज कर उसकी बाइक को जप्त कर लिया है।