शाहाबाद। राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड ब्लॉक शाहाबाद के स्काउट गाइड प्रभारियों की एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन कस्बे के स्वामी विवेकानंद मॉडल स्कूल में किया गया l मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी एवं पदेन प्रभारी सहायक जिला कमिशनर सिराज अहमद मंसूरी ने बताया कि कार्यशाला में 46 राजकीय व 34 निजी विद्यालयों सहित कुल 80 स्काउट गाइड प्रभारियों ने सहभागिता की l कार्यशाला में 4 से 10 जनवरी 2023 तक पाली जिले में आयोजित होने जा रही 18 वीं राष्ट्रीय जम्बूरी में ब्लॉक की सहभागिता पर चर्चा की गयी l संघ के सचिव अमजद युसुफी ने बताया कि राष्ट्रीय जम्बूरी में ब्लॉक से जनजाति विद्यालय खुशियारा, जनजाति विद्यालय शाहाबाद, जनजाति विद्यालय हनोतिया, मॉडल स्कूल शाहाबाद, रा.उ.मा.वि.शाहाबाद एवं ग्लोरियस स्कूल केलवाड़ा के 50 स्काउट एवं 20 गाइड सहित 70 सदस्यी दल राज्य का प्रतिनिधित्व करेगा l शाहाबाद ब्लॉक के दल द्वारा प्रस्तुत किये जाने वाला सहरिया स्वांग राष्ट्रीय जम्बूरी के उद्घाटन समारोह का मुख्य आकर्षण होगा l सचिव अमजद युसुफी ने उपस्थित प्रभारियों को जानकारी देते हुए बताया कि 18 वीं राष्ट्रीय जम्बूरी में समूचे देश से 35000 स्काउट गाइड भाग लेंगे वहीं 3500 विदेशी स्काउट गाइड भी सम्मिलित होंगे l इस हेतु 9 किलोमीटर की परिधि में जम्बूरी ग्राम बसाया गया है l कार्यशाला में कोषाध्यक्ष राजकुमार मेहता, सहायक सचिव तपेन्द्र सिंह, कार्यक्रम प्रभारी यदुनंदन मिश्रा, ट्रेनिंग काउंसलर पांचू लाल मेहता, जुगल किशोर शर्मा, रमेश मीणा, कुलदीप सिंह सहित स्काउट गाइड मौजूद रहे l
मां की काम में जाने के बाद पिता करता था अपनी ही नाबालिग बेटी के साथ दुष्कर्म, हो गई गर्भवती…फिर…
श्रद्धा हत्याकांड के आरोपी आफताब का नार्को टेस्ट आज, देखिए यह बड़ी खबर ।
फेवीक्विक से आंख और मुंह चिपका किया विवाहिता से दुष्कर्म का प्रयास.. देखिए ।
इस कांग्रेस नेता की बेटी का किया अपहरण…, देखीए ।
सांगानेर में निजी स्कूल की आठवीं की छात्रा से गैंगरेप, पढ़कर चौंक जाएंगे ।