लोकेशन छबडा

रिपोर्ट माजिद राही

छबड़ा विधायक व पूर्व मंत्री प्रताप सिंह सिंघवी ने सरकार से सौर ऊर्जा में
अनुदान सहायता बढ़ाए जाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि भारत सरकार के संयोजन से प्रदेश में सोलर रूफटॉप योजना शुरू की गई है। राजस्थान रूफटॉप सोलर पावर जनरेशन योजना के तहत घर की छत पर सोलर पैनल लगाने के लिए सरकार द्वारा अनुदान सहायता (सब्सिडी) दी जाती है, किन्तु राज्य सरकार ने वर्तमान में सब्सिडी बंद कर रखी है। प्रदेश में सोलर के प्रति लोगों का रूझान कम है। सोलर पर उपभोक्ता को मिलने वाली दर 3.14 रुपये से बढ़ाकर 5.00 रुपये करनी चाहिए जिससे रूफटॉप सोलर लगाने के प्रति लोगों का रूझान बढ़े।

सिंघवी ने कहा कि आज के समय में सोलर बिजली की अहिमयत बढ़ गयी है, क्योकि बिजली के परंपरागत स्त्रोत जैसे कोयले से बिजली बनाने वाले पावर प्लांटों में अब कोयले की मांग बढ़ती जा रही है और कोयले द्वारा बनाई जाने वाली बिजली मंहगी होती है, जिसका राज्य सरकारों पर वित्तीय भार आता है। प्रत्येक क्षेत्र में बिजली की मांग बढ़ रही है। इससे बिजली संकट पैदा हो गया है। कोयला एक अनवीनीकरण स्त्रोत है, जिसका एक बार ही उपयोग किया जा सकता है। पृथ्वी पर कोयले के भंडार निरंतर कम होते जा रहे है। इससे आने वाले समय में हमे बिजली के लिए सौर ऊर्जा, जल ऊर्जा और पवन ऊर्जा पर ही निर्भर होना पड़ेगा।

सिंघवी ने कहा कि जल से और पवन से बिजली उत्पन्न करना बहुत ही खर्चीला व महंगा होता है। आम नागरिक उसका खर्च नहीं उठा सकता। लेकिन सौर ऊर्जा से उत्पन्न होने वाली बिजली सस्ती पड़ती है इसलिए ऊर्जा की जरूरत को देखते हुए राज्य सरकार जनहित व राज्यहित में इसको ज्यादा से ज्यादा बढ़ावा दे।