लोकेशन शाहाबाद
रिपोर्टर भुवनेश भार्गव
बारां जिला के प्रभारी व राजस्थान सरकार में सैनिक कल्याण मंत्री राजेन्द्र गुडा के परिवार ने शाहाबाद पहुंच कर यहां के ऐतहासिक एवं पुरास्थलों का भ्रमण किया वरिष्ठ कांग्रेस नेता एवं पूर्व प्रधान धर्मेंद्र यादव ने बताया कि शुक्रवार को गुढ़ा परिवार जिसमें उनकी पत्नी व बेटी ने क्षेत्रीय विधायक निर्मला सहरिया और महिला जिलाध्यक्ष प्रियंका नंदवाना के संग शाहाबाद पहुंच कर जलप्रपात कुंडा खो, ऐतिहासिक किला तथा तपस्वी जी की बगीची आदि का भ्रमण किया तथा नगरकोट माता मंदिर पहुंच कर परिवार सहित दर्शन किये इस अवसर पर पूर्व प्रधान किशनगंज घनश्याम नागर, गिर्राज शर्मा, चितरंजन पाठक, सरपंच राहुल मेहता, भोला यादव, नितेश मेहता व अन्य गणमान्य लोग उनके साथ मौजूद रहे उन्होंने यहां की प्राकृतिक विरासत तथा ऐतिहासिक स्थलों की सराहना की।