लोकेशन छीपाबड़ौद
रिपोर्ट – प्रधान संपादक क्रिश जायसवाल
सेवा भारती स्कूल में मनाया श्रीं कृष्ण जन्म उत्सव, जिसमें राधा और कृष्ण बनो प्रतियोगिता आयोजित की तथा विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये गए, जिसमें डाडिया, नृत्य अकल व सामूहिक नृत्य कृष्ण के भजनों पर किया गया कार्यक्रम में प्रधानाचार्य मथुरा लाल अजमेरा, गिरीश अजमेरा, संचालन कर्ता रामनिवास ढोलम, परमानंद मालव, अरविन्द, सुदेश, तबरेज, बनवारी, नरेन्द्र, माधवी मेम, कविता मेम एवम समस्त स्टाप उपस्थित रहा