निजी बस माफियाओं द्वारा यात्रियों को लूटा जा रहा है।
सीसवाली । निजी बस वालो द्वारा मांगरोल से कोटा के लिए यात्रियों से 120 रुपये लिए जा रहे है।सीसवाली से कोटा का किराया 100 रुपये वसूला जा रहा है ।प्रशासन नही कर रहा कोई कार्यवाही । जबकि रोडवेज बस में मांगरोल से कोटा तक का किराया पुरुष यात्री से 85 रुपये एवं महिला यात्री से 65 रुपये ही है ।इसी प्रकार सीसवाली से कोटा तक रोडवेज बस में पुरुष यात्री से 75 रुपये एवं महिला यात्री से मात्र 55 रुपये किराया लिया जाता है जबकि निजी बसों में मनमर्जी से यात्रियों से किराया वसूला जा रहा है ।इसका पता यात्रियों को बारां से कोटा वाया मांगरोल सीसवाली सुल्तानपुर रोडवेज बस सेवा 18 तारीख से पुनः शुरू होने पर लगा ।तीन साल
पूर्व में इस कोटा मांगरोल मार्ग पर जब कई रोडवेज बसें संचालित थी तब इन निजी बस माफियाओं द्वारा रोडवेज से कम किराया लिया जाता था। इस वजह से धीरे धीरे लोगो का रुझान प्राइवेट बस की तरफ हुआ था।और रोडवेज में यात्रीभार में कमी आ गयी थी और इस वजह से सरकार ने धीरे धीरे इस मार्ग पर संचालित रोडवेज बसों को बंद कर दिया था।
निजी बस माफियाओं द्वारा इस प्रकार यात्रियों से की जा रही लूट को बंद करने हेतु सीसवाली ग्राम पंचायत के सरपंच एम इदरीश खान द्वारा लम्बे समय से इस मार्ग पर रोडवेज बस चलाने की मांग की जा रही थी इसी के फलस्वरूप इस मार्ग पर दुबारा रोडवेज बस सेवा शुरू करने के निर्देश खान मंत्री प्रमोद जैन भाया ने दिए है।
इसी के परिणाम स्वरूप इस मार्ग पर रोडवेज बस पुनः शुरू हुई है।
यह बस रात्रि में सीसवाली रुकती है सीसवाली से सुबह 6 बजे बारां के लिए प्रस्थान करती है जो कि मांगरोल से प्रातः 7 बजे रवाना होकर 8 बजे बारां पहुंच जाती है। इससे सुबह जल्दी मांगरोल से बारां जाने वाले यात्रियों को काफी फायदा हुआ है क्योंकि जीप वाले मांगरोल से बारां का 50 रुपये किराया लेते है जबकि इस बस में मांगरोल से बारां का किराया पुरुष यात्री से 30 एव महिला यात्री से मात्र 20 रुपये ही है।
यह बस बारां से सुबह 8:30 वापस रवाना हो जाती है जो कि मांगरोल से 10 बजे सुल्तानपुर होते हुए कोटा जाती है।एवं कोटा से वापस इसी मार्ग से 2 बजे रवाना होकर बारां आती है शाम को 6 बजे वापस मांगरोल होकर सीसवाली आ जाती है एवं रात्रि विश्राम करती है ।
यह बस सेवा शुरू होने से बारां से सुल्तान पुर जाने वाले यात्रियों को काफी सुविधा मिल रही है वहीं यात्रियों की जेब का भार भी कम हुआ है
एव मांगरोल व सीसवाली से कोटा जाने वाले यात्री बहुत कम किराये में कोटा जा सकते है। पूर्व में बारां सीसवाली रोडवेज बस सेवा के परिचालक रहे महेंद्र मिश्रा ने बताया कि कोटा से सीसवाली का किराया
पुरुषों के लिए 75 रुपये ,
महिलाओं के लिए 55रुपये तथा
वरिष्ठ नागरिक के लिए 55रुपये व
विकलांग के लिए निशुल्क है वहीं
परीक्षार्थियों को भी निःशुल्क है ।वहीं उन्होंने बताया कि सभी जगह का किराया निजी बसों से कम लगता है। रोडवेज में महिलाओं व वरिष्ठ नागरिकों को किराये में 30 प्रतिशत तक छूट भी रहती है वहीं समय समय पर सरकार द्वारा महिला दिवस व रक्षा बंधन जैसे पर्वो पर महिलाओं को निशुल्क यात्रा करवाई जाती है ।क्षेत्रीय मंत्री प्रमोद जैन भाया की पहल से दिवाली जैसे त्योहारों के अवसर पर बस सेवा पुनः शुरू करवाने से यात्रियों को काफी लाभ पहुंच रहा है वहीं उनकी तरफ से सीसवाली क्षेत्रवासियों को ये दिवाली का गिफ्ट है ।
रिपोर्ट मनोज कुमार शर्मा