भारतीय किसान संघ उप तहसील सीसवाली के तहसील प्रभारी वह जिला सह मत्री  चौथमल  नागर सीसवाली के नेतृत्व में  विभिन्न मांगो को लेकर मुख्यमंत्री के नाम नायब तहसीलदार को  ज्ञापन दिया।  ज्ञापन में सीसवाली व मांगरोल तहसील के आम रास्तो को अतिक्रमण मुक्त करने ,फसल खराबा व बीमा क्लेम दिलाने तथा सहकारिता विभाग द्वारा अनिवार्य बीमा के नाम अवैध वसूली को बंद करने आदि समस्याओं का ज्ञापन दिया गया , ज्ञापन देने वालों में जिला कार्यकारिणी सदस्य सुरेश खंडेलवाल तहसील अध्यक्ष सत्यप्रकाश नागर ,विपणन प्रमुख गोपाल सिंह उदपुरिया, तहसील प्रमुख रामचरण फौजी, तहसील प्रचार प्रमुख गिरिराज नागर ,तहसील मंत्री सत्यप्रकाश नागर, मोढूलाल गुर्जर सोनवा, हेमंत सैनी मिस्त्री आदि मौजूद रहे