लोकेशन सिसवाली

रिपोर्टर मनोज कुमार शर्मा

 

 

सीसवाली कस्बे मेंपिछले सोमवार से बुधवार रात्रि 2बजे तक खाड़ी नदी उफान पर रही वहीं कस्बे के संपर्क अंता ,कोटा आदि मार्गों से टूटा रहा ।बुधवार रात्रि को खाड़ी नदी की पुलिया से पानी उतरा वहीं निचली बस्तियों कालूपुरा ,भैरूपुरा ,मदारपुरा ,वाल्मीकि बस्ती ,निचली मज्जिद मुसलमानों का मोहल्ला ,आदि बस्तियों से बाढ़ का पानी निकलने से बाढ़ से प्रभावित लोगों ने राहत की सांस ली लेकिन बाढ़ के बाद भी कस्बे के हालात विकट बने हुए हैं ।बाढ़ में कई मकान धराशाही हुए तो कई जानवर व मानव जाति बेघर हो गए ।कस्बे में बाढ़ से पीड़ित परिवारों की अभी तक शाशन प्रशाशन के लोगों ने सुध नहीं ली ।कुछ समाज सेवी लोगों की मदद से ऐसे परिवारों को खाना खिलाया जा रहा है ।कस्बे में पिछले तीन दिनों से इंटरनेट ,बिजली व पेयजल व्यवस्था बाधित है ।अभी तक भी लोगों के आपस में संपर्क कटे हुए हैं जिससे कस्बेवासियों सहित आसपास के गांवो ,बस्तियों के लोगों का संपर्क कटा हुआ है और काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है ।कोटा रोड वेयरहाउस के पास ,मुकेशमाली ,भवानी शंकर माली ,रिंकू सुमन पुत्र स्वर्गीय सूरजमल माली के कच्चे मकान बारिश व बाढ़ के पानी से मंगलवार रात्रि को ढह गए जिससे परिवार के दस लोग बेघर हो गए और रातभर खुली सड़क पर गुजारी ।सुबह रोते बिलखते परिवार के लोगों की सूचना पाकर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के वरिष्ठ शारीरिक शिक्षक महेश कुमार दाधीच ने पीड़ित परिवार की मदद कर उन्हें स्कूल में रहने के लिए प्रेरित किया और उनके खाने पीने रहने की व्यवस्था की ।पीड़ित परिवार के सदस्यों ,प्रेम बाई ,,कृष्णा ,सुनीता ,मंजू आदि ने बताया कि गुरुवार रात्रि तक शाशन प्रशाशन के किसी भी व्यक्ति ने उनकी सुध नहीं ली । परिवार के सदस्यों ने बताया कि विद्यालय प्रधानाचार्य राजराराम मीणा व स्टाफ के अन्य सदस्यों के कहने पर उनके लिए किराये के कमरे या मकान की व्यवस्था होने तक एक कक्षा कक्ष में परिवार के सदस्यों की रहने खाने पीने की व्यवस्था विद्यालय स्टाफ ने सिर्फ दो तीन दिन के लिए की है लेकिन इन लोगों की सहायता के लिए अभी तक कोई भी नेता या प्रशाशन ने अभी तक इनकी सुध नहीं ली है ।वहीं सीसवाली में बाढ़ के पानी उतरने पर पिड़ित परिवारों को पीने के पानी के लिए मशक्कत करनी पड़ी है। खाड़ी नदी में उफान से प्रभावित परिवार अंता बस स्टैण्ड, मौहल्ला मदारपुरा, कुम्हारों का मोहल्ला ,टनाटन गणेश मोहल्ला ,ब्रह्मपुरी आदि मौहल्ले सहित लगभग आधे से ज्यादा कस्बे में पिछले पांच दिनों से पेयजल सप्लाई बंद है इसके कारण महिलाओं एंव पूरुष पिछले पांच दिनों से पेयजलापूर्ति बंद होने से पीने के पानी के लिए पंचायत के वार्ड संख्या सात धाकड़ो की गली में पेयजलापूर्ति के नलों में पानी भरवाने के लिए उमड़े।धाकड़ो की गली में सभी घरों पर पानी भरने की भीड़ लगी।दो घंटे तक पानी भरने से मशक्कत करनी पड़ी है।धाकड़ो की गली में रहने वाले लोगों ने पीने के पानी भरने के लिए पिड़ीतों के लिए अपने अपने घर पर छोटी मोटरें चालू कर पीने का पानी भरवाया गया हैवहीं आधी से ज्यादा कस्बे में पेयजल की कोई व्यवस्था नहीं है जिससे कस्बेवासी पीड़ित हैं ।