लोकेशन सिसवाली

रिपोर्टर मनोज कुमार शर्मा

हाड़ौती ब्लड डोनर सोसायटी के तत्वाधान में श्री बालाजी पार्क विकास एंव प्रबंधन समिति द्वारा आयोजित विशाल रक्तदान शिविर में 74 यूनिट रक्त संग्रहित किया गया , साढ़े ग्यारह बजे से शुरू हुए शिविर में पांच बजे तक युवाओं ने उत्साह के साथ रक्तदान किया।
हाड़ौती ब्लड डोनर सोसायटी कॉर्डिनेटर पवन मोहबिया ने बताया कि इन दिनों ब्लड बैंक में रक्त की भारी कमी बनी हुई है , जिसके चलते गम्भीर रूप से पीड़ित मरीजों , प्रसूता बहनों व थैलेसीमिया के बच्चों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है । इसको देखते हुए सोसायटी द्वारा 3 अगस्त को कोटा में , 13 अगस्त को अन्ता में तथा आज 18 अगस्त को सीसवाली कस्बे में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया । शिविर का औपचारिक उदघाटन तहसीलदार पृथ्वी सिंह हाड़ा , समाजसेवी सतीश नेनीवाल , कानूनगो बंशीलाल मीणा , थानाधिकारी राजपाल सिंह , बालाजी पार्क विकास समिति अध्यक्ष चन्द्रशेखर राठौर , नरेन्द्र नागर , पुनीत नागर , गोविंद खंडेलवाल , जगदीश राठौर , सोसायटी की मोटिवेटर श्रीमती विमलेश कँवर चौहान व कौशल्या मीणा ने दीप प्रज्वलित किया। इस दौरान युवा रक्तदाता रक्तदान करने के लिए उमड़ पड़े । शिविर के दौरान व्यापार संघ के सुरेंदर सिंह हाड़ा , रामशंकर वैष्णव , शिव दुसाद , सोसायटी के सीसवाली कॉर्डिनेटर राधेश्याम नागर , अंसारी समाज सीसवाली अध्यक्ष व नियमित रक्तदाता कलाम भाई मिस्त्री , मोहित खंडेलवाल , बृजराज मालव क्लासिक , गिरिराज गौतम जनन्त मिस्त्री , वेदप्रकाश यादव आदि ने शिविर में रक्तदान कर व्यवस्थाओं में योगदान दिया। इस दौरान हाड़ौती ब्लड डोनर सोसायटी के नियमित रक्तदाता कलाम भाई मिस्त्री व यतेन्द्र आमेरिया व अन्ता से अंकुर रावत को नियमित रूप से रक्तदान करने पर 15 अगस्त को उपखण्ड स्तरीय समारोह में सम्मानित किए जाने पर शिविर के दौरान इनका सोसायटी द्वारा भी अभिनन्दन किया गया। शिविर में युवाओं ने उत्साह के साथ 74 यूनिट रक्तदान किया । एमबीएस अस्पताल कोटा से आई टीम में प्रभारी डॉ जुबेर हसन , लेबटेक्निशियन टीकम नागर , नर्सिंग कर्मी हरीश दिलावर , भीमराज प्रजापति व वाहन चालक गणेश बैरवा ने रक्त संग्रहीत किया ।