लोकेशन शाहाबाद

रिपोर्टर भुवनेश भार्गव

स्थानीय थाना परिसर में रविवार शाम सीएलजी सदस्यों की बैठक का आयोजन थानाधिकारी किरदार अहमद की अध्यक्षता में किया गया जिसमें आगामी त्योहारों को उल्लास व शान्तिपूर्वक मनाने पर विस्तार से चर्चा हुई । थाना अधिकारी किरदार अहमद ने सभी सीएलजी सदस्यों से अपील की कि वे कानून व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग करें तथा किसी भी प्रकार की अवांछित गतिविधि होने पर संदेहास्पद व्यक्ति के दिखाई देने पर पुलिस को सूचित करें साथ ही जिन लोगों के घरों प्रतिष्ठानों पर सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं मैं उनकी नियमित निगरानी रखें ताकि सुरक्षा व्यवस्था बनी रहे। बैठक में सरपंच लोकेश माली, सीएलजी सदस्य लक्ष्मीनारायण यादव, अग्रवाल समाज अध्यक्ष तेज प्रकाश मित्तल, जलील खान, आसिफ मंसूरी, रामचरण माली, विमल श्रीवास्तव सहित सदस्य तथा गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।