Spread the love

*सीएम योगी को ट्वीट कर दो बहनों ने बताई आपबीती,बोली- पापा तमंचा दिखाकर करते हैं बैड टच*

बुलंदशहर। पश्चिमी उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले से एक ऐसा मामला सामने आया है जिसे सुनकर आप दंग रह जाएंगे। दो बहनों ने अपने पिता और उनके दोस्तों पर गंभीर आरोप लगाए है। दोनों बहनों ने शिकायत पुलिस के साथ-साथ प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से ट्वीट कर की है। इसके साथ ही तमंचे की तस्वीर और वीडियो को भी टैग किया है।शिकायत मिलने के बाद मामले की गंभीरता को देखते हुए हरकत में आई पुलिस ने तुरंत आरोपी पिता को हिरासत में ले लिया।पुलिस आरोपी पिता के दोस्त की भी तलाश कर रही है।

*सीएम योगी को किया ट्वीट*

मिली जानकारी के‌ अनुसार मामला जिले के स्याना थाना क्षेत्र के एक गांव का है।जिन दो बहनों ने अपने पिता पर यह गंभीर आरोप लगाए है वो विशेष समुदाय की हैं।पीड़ित बहनों ने प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को अपनी आपबीती लिख एक तहरीर ट्वीट किया है। ट्वीट में लिखा है कि मेरा पिता और उसका दोस्त मेरी बड़ी और छोटी बहनों के साथ छेड़छाड़ करता है व रेप करने की कोशिश करता है।पीड़िता ने बताया कि मेरे पापा प्राइवेट पार्ट्स को भी टच करने की कोशिश करते हैं।इतना ही नहीं वो अपने साथ सोने के लिए बोलते है और जान से मारने की धमकी देता है। जब हम उनके इस कृत्य का विरोध करते हैं, तो हमें तमंचे की बट से पीटा जाता है। हमारी मां को भी विरोध करने पर पीटा जाता है। आरोपी की पीड़ित पत्नी ने बताया कि उसका पति दरिंदा है। मेरे विरोध करने पर आरोपी मुझे भी पीटता है। बड़ी बेटी आठवीं तक पढ़ी है तो छोटी बेटी तीसरी क्लास तक ही पढ़ी है। बेटियों को स्कूल जाने से आरोपी रोकता है।

पीड़ित बहनों का कहना है कि वे स्थानीय पुलिस के पास गई थीं,लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। फिलहाल सीएम योगी को शिकायत करने के बाद पुलिस हरकत में आ गई। पुलिस गांव पहुंची और दोनों बहनों को एसएसपी ऑफिस ले जाया गया और उनकी आपबीती सुनी गई। पुलिस ने तत्काल आरोपी पिता को हिरासत में ले लिया। पुलिस आरोपी पिता के दोस्त की तलाश में जुटी है।पुलिस ने आरोपी पिता के घर से तमंचा और कारतूस भी बरामद किए हैं।दोनों बहनों और उनकी मां के साथ आरोपी पिता से भी पूछताछ की गई। पुलिस फिलहाल मामले की जांच में जुटी है।

एसएसपी सन्तोष कुमार सिंह का कहना है कि पीड़ित बेटियों की शिकायत पर सीओ स्तर से जांच हो रही है। आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।