लोकेशन छबडा
रिपोर्टर माजिद राही
छबड़ा विधायक व पूर्व मंत्री प्रतापसिंह सिंघवी ने सरकार पर आरोप लगाया कि जनता की वाहवाही लूटने के लिये सरकार ने कई माध्यमिक विधालयो को उच्च माध्यमिक विधालयो मे क्रमोन्नत तो कर दिया परन्तु पर्याप्त मात्रा में स्टाॅफ नही लगाये। छबडा छीपाबडोद विधानसभा क्षेत्र के कई विधालयो से अध्यापको के स्थानान्तरण तो कर दिये परन्तु उन पदो पर अध्यापको की नियुक्ति नही की जिसके कारण ग्रामीण क्षैत्र के विधार्थीयो को शिक्षा प्राप्त करने में काफी परेशानीयो का सामना करना पड रहा है। सरकार द्वारा विधानसभा क्षेत्र में कई विधालयो को खेल मैदान तो आवंटित कर दिये गये परन्तु आजतक कई विधालयो को उनके खेल मैदानो पर कब्जा नही दिया, जिसके कारण विधार्थीयो में काफी रोष है साथ ही छबडा के काॅलेज में भी व्याव्याताओ के पद कई वर्षो से रिक्त है जिसके कारण विधार्थीयो की पढाई सुचारू रूप से नही हो पाती है जबकि शिक्षा प्राप्त करना विधार्थीयो संवैधानिक अधिकार है। शिक्षा के प्रति सरकार के इस रवैये से आये दिन ग्रामीण क्षेत्र के विधार्थीयो को सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन करना पड रहा है जो एक बहुत ही पीडादायक कदम है। सरकार को ग्रामीण क्षेत्र के बच्चो को गांवो में रहकर अच्छी शिक्षा प्राप्त हो ऐसे व्यवस्था करनी चाहिये थी परन्तु सरकार ग्रामीण क्षेत्र में अध्ययनरत छात्रो के प्रति पूर्ण रूप से लापरवाहीपूर्वक कार्य कर रही है। कई विधालय में मूलभूत सुविधा का अभाव है छात्रो के बैठने के भवन में बरसात का पानी टपक रहा है कई भवनो की स्थिति बिल्कुल जर्जर हो रही है विधार्थीयो के साथ किसी भी प्रकार की अनहोनी घटना का अंदेशाबना रहता है। मेरी सरकार से मांग है कि छबडा विधानसभा क्षेत्र के सभी विधालयो में रिक्त पदो को अतिशीघ्र भरा जाये। बरसात के कारण क्षतिग्रस्त हुए भवनो की मरममत कराई जाये एवं जर्जर हालात में जो भवन है उनके स्थान पर विधार्थीयो को पढने के लिये नये भवनो का निर्माण कराया जाये और बालिकाओ को शिक्षा प्राप्त करने के लिये अलग से कन्या विधालय खोले जाये। विधार्थीयो को विधालय में शिक्षा का अच्छा वातावरण मिले इसके लिये उनकी मूलभूत अवश्यकताओ को ध्यान में रखते हुए शोचालय एवं पेयजल की उचित व्यवस्था कराई जाये।