Spread the love

सिंघवी के प्रयासों से बजट घोषणा के तहत होगा विकास कार्य

छबड़ा । 

माजिद राही । 

छबड़ा विधायक व पूर्व मंत्री प्रतापसिंह सिंघवी के प्रयासो से क्षेत्र की जनता की काफी समय से चली आ रही मांगो को आज बजट में सम्मिलित किया गया है, जिसमें मोतीपुरा स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र को क्रमोन्नित कर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कर दिय गया है, छीपाबडोद उपखण्ड कार्यालय पर औधोगिक क्षेत्र (रीको) का विकसित कर उधोग धंधो के लिये भूखण्ड उपलब्ध कराये जायेंगे, टूरिज्म को बढावा देने के लिये छबडा छीपाबडौद में लवकुश वाटिका बनाई जायेगीं, नगर पालिका क्षेत्र छबडा में विभिन्न काॅलोनियो में 20 किलोमीटर सडको का निर्माण किया जायेगा, कलमोदिया से वाया हरनावदाशाहजी झालावाड जिले तक लगभग 12 करोड रूपये की लागत से 11.7 किलोमीटर सडक का निर्माण कार्य कराया जायेगा, हरनावदाशाहजी से सालरखो तक लगभग डेढ करोड की लागत से सडक निर्माण कराया जायेगा, 2011 की जनसंख्या के आधार पर 350 ओर उससे अधिक जनसंख्या वाले गावं जो विधानसभा क्षेत्र में सडक से वंचित है उन गांवो मे नई सडक निर्माण कार्य कराया जायेगा, विधानसभा क्षेत्र में 10 करोड की लागत से मिसिंग लिंक सडको का निर्माण एवं नाॅन पेचेबल विभिन्न क्षतिग्रस्त सडको का निर्माण कार्य कराया जायेगा। विधायक सिंघवी ने बताया कि इन कार्यो से विधानसभा क्षेत्र के छोटे छोटे गांव सडको से वंचित थे उनको आवागमन की सुविधा उपलब्ध हो सकेगी तथा मोतीपुरा क्षेत्र में स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र को क्रमोन्नत होने से उस क्षेत्र के मरीजो को अब 30 किलोमीटर दूर उपखण्ड मुख्यालय तक आने की आवश्यकता नही पडेगी। छीपाबडौद में औद्योगिक क्षेत्र विकसित होने से वहां पर लहसन से निर्मित वस्तुओ एवं अन्य उधोग विकसित होने से क्षेत्र के लोगो को नये रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे।