Spread the love

सांगोद 27 अफ़्रेल

 

सावनभादौ शिविर में तीन गर्भवती महिलाओं की गोद भराई कर उड़ाई बन्देज की साड़ी

(शिविर में हर व्यक्ति को मिलेगा न्याय —डागा )

 

सांगोद पंचायत समिति के अंतर्गत ग्राम पंचायत सावनभादो में बुधवार को प्रशासन गांव के संग शिविर आयोजित हुआ जिसमें प्रधान जयवीर सिंह उपखण्ड अधिकारी राजेश डागा विकास अधिकारी ब्लॉक अध्यक्ष कुशलपाल सिंह विकास अधिकारी रामबिलास मीणा सरपंच सोनू शर्मा आंगनबाड़ी कार्यकर्ता मधु शर्मा गायत्री रेणुका वर्मा पीपीईटी बनवारी लाल बैरवा पीएचइडी के सहायक अभियंता जतिश डागल ने भाग लिया शिविर के दौरान सभी 20 विभागों के कर्मचारी एव अधिकारियों ने शिविर में आए लोगो की समस्याओं को सुनकर उनका समाधान किया शिविर में महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से रंगोली सजाकर तीन गर्भवती महिलाओं की गोद भराई कर उन्हें बन्देज की साड़ी भी ओढाई गई महिला पर्यवेक्षक नीलम खान ने बताया कि साड़ी का प्रचलन पहली बार आवा सेक्टर के सावनभादों में हुआ

 

फोटो आवा सेक्टर में सावनभादो में गोद भराई करते आतिथि