अत्यंत हर्ष के साथ सूचित किया जाता है कि बारां में पारस परिवार के सौजन्य से सार्वजनिक शिव पार्वती प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव एवं यादव (जाटव) समाज सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है जिसमें आप अतिथि स्वरूप सादर आमंत्रित हैं
स्थान श्री राम स्टेडियम बारां
दिनांक 20 मई 2022
समय दोपहर 12:00 बजे
विशेष आग्रह श्रीमती ज्योति जी पारस नगर परिषद सभापति (बारां) आयोजक श्री कैलाश जी पारस पूर्व सभापति नगर परिषद (बारां)
पहले आओ पहले पाओ
सार्वजनिक शिव पार्वती मंदिर शिव परिवार प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव एवं यादव (जाटव) समाज निःशुल्क सामूहिक सम्मेलन समस्त खजू पूरा के उपलक्ष्य में आज दिनांक 2 माई 2022 को गणेश जी की पूजा कर विनायक स्थापना की गई इसमे कार्यकम्र में सभी कार्यकर्ता मौजूद रहे सम्मेलन अध्यक्ष श्री मोनू जी यादव ने बताया कि आने वाली दिनांक 20-05-2022 को बारां जिले में सार्वजनिक शिव पार्वती मंदिर में शिव पार्वती विवाह कर यादव (जाटव) समाज समुहिक विवाह सम्मेलन किया जाएगा इसमे 21 जोड़ो का विवाह सम्पन होगा सभी यादव (जाटव) समाज से अपील है पहले आये और अपने वधु ओर वर का रजिस्ट्रेशन करा कर रसीद प्राप्त करें! माननीय अतिथि गण श्री मान कैलाश जी पारस (पुर्व सभापति नगर परिषद बारां), श्री मति ज्योति जी पारस वर्तमान सभपति ,लव पारस उपस्थित रहेंगे