लोकेशन सारथल
रिपोर्टर मोहनलाल नागर
छीपाबड़ौद तहसील क्षेत्र के सारथल ग्राम में देवनारायण भगवान की सप्तमी पर पूजा अर्चना करने के बाद खीर बनवाई नेशनल हाईव मार्ग 90 पर काउंटर लगाकर लोगों को प्रसादी वितरण की गई ।इस दौरान भक्तो ने भगवान देवनारायण का उद्घोष किया सुजान सिंह गुर्जर, राजेश गुप्ता, राम प्रताप नागर, राजा मेहरा, केवल सुमन, बृजमोहन सुमन, सोनू जांगिड़, जगदीश जी नागर, हेमंत नागर ,इत्यादि भक्तों का सहयोग देखने को मिला ।